बिगड़ती ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर यातायात विभाग ने की चालानी कार्यवाही।
बिगड़ती ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर यातायात विभाग ने की चालानी कार्यवाही।
बिगड़ती ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू करने को लेकर यातायात विभाग ने की चालानी कार्यवाही।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास । बावडिय़ा, विकास नगर, कैलादेवी चौराहा एवं रामनगर चौराह पर अस्त-व्यस्त यातायात के कारण बार-बार यातायात जाम लग रहा था, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी। जाम की बार-बार शिकायत मिलने पर ए बी रोड़ पर निर्माणाधीन ब्रिज से देवास शहर की बिगड़ती ट्राफिक व्यवस्था को सुचारू और बेहतर करने को लेकर देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह एवं निगम आयुक्त विशाल सिंह ने शुक्रवार को पैदल सडक़ो पर घूमकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे। साथ ही ब्रिज निर्माण कम्पनी के अधिकारियो से बात भी की। एसपी श्री सिंह के आदेश के बाद शनिवार को यातातात विभाग सक्रिय हुआ और एबी रोड़ पर बिगड़ते यातायात को सुचारू करने के लिए यातायात टीआई सुप्रिया चौधरी ने विभिन्न जगहों पर चालानी कार्यवाही करते हुए समझाईश दी। रामनगर स्थित जैन कार मोटर्स के फोर व्हीलर वाहन जो कि सर्विस रोड़ पर खड़े थे उनकी हवा निकाली और दुकान मालिक को आगे से वाहन सर्विस रोड़ पर न खड़े करने की चेतावनी दी। इस दौरान उनके साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। वहीं कहीं वाहन सवारों ने इस दौरान बहस बाजी भी कि जिनको ट्राफिक टीआई ने समझाईश देते हुए चालान बनाए। वहीं मौके से कई वाहनों को जप्त कर यातायात थाने भी पहुंचाया गया।