CBSE 10 वी 12वी का परिणाम
शुजालपुर || आज सीबीएसई द्वारा कक्षा 10th एवं 12th का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमे विध्यालय युगधर्म पब्लिक स्कूल शुजालपूर का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमे कक्षा 10वी मे दीक्षा नागर (86.4%) के साथ प्रथम स्थान पर लाकर संस्था को गौरवान्वित किया, चेतन मेवाड़ा (84%), त्रिलोक गेहलोत (81.4%), वैशाली मेवाड़ा(79.2%), कारण प्रताप सिंह सिसोदिया(73.8%) तथा रेणुका मेवाड़ा(72.4%) अंक प्राप्त किए वही कक्षा 12th मे पार्थ सोमानी (कॉमर्स) प्रथम स्थान, एवं अर्पिता राजपूत (गणित) द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
विध्यालय के संचालक (एडवोकेट)अजयपाल सिंह जादोन एवं विध्यालय के प्राचार्य तथा समस्त विध्यालय स्टाफ ने बच्चो को शुभकामनायें दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।