अशासकीय शाला संगठन की बैठक संपन्न
अशासकीय शाला संगठन घट्टिया, घोंसला, ढ़ाबला हर्दू, खेड़ाखजुरिया और जगोटी सहित इस प्रकार कुल पांच संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले अशासकीय शाला संगठन के संचालकों की एक बैठक स्थानीय जीनियस एकेडमी विद्यालय परिसर पलवा स्टॉप घट्टिया, घोंसला के मध्य स्थित आयोजित हुई। जिसमें चार संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले अशासकीय शाला संगठन के संचालक भी सम्मिलित हुए। अतिथि संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल, जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान थे। अध्यक्षता जीनियस एकेडमी संचालक महेंद्रसिंह डोडिया ने की। बैठक में शाला संचालकों ने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार- मंथन किया। साथ ही पिछले 3 वर्षों का टीआरई का भुगतान स्कूलों का अब तक नहीं हुआ है। वहीं शाला संचालकों ने स्कूलों में आने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। वहीं वर्तमान कोरोना संक्रमण महामारी के कारण अशासकीय शाला की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है, ऐसे में शासन द्वारा पिछले 3 वर्षों का भुगतान अभी तक नहीं किया है जिसके कारण कई निजी स्कूल बंद होने की स्थिति में भी आ चुके हैं। साथ ही संचालकों ने अपनी रायमशुरी करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। अतिथियों ने शाला संचालकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसके निराकरण करवाने के लिए आश्वस्त किया। संचालन जीनीयस अकैडमी के चेयरमैन अशोक पोरवाल ने किया। इस मौके पर ढ़ाबला संकुल से प्रकाश मकवाना, घोंसला संकुल से भंवरसिंह भाटी, हेमंत शर्मा, बंटी पंड्या, मोकमसिंह मकवाना, जगोटी संकुल से जगदीश आंजना, करणसिंह पवांर, घट्टिया संकुल से अर्जुन शर्मा सहित सतीश उपाध्याय, विकास शर्मा, रवि पाठक, सुमेरसिंह सहित कई निजी स्कूलों के संचालक मौजूद थे।
अशासकीय शाला संगठन घट्टिया, घोंसला, ढ़ाबला हर्दू, खेड़ाखजुरिया और जगोटी सहित इस प्रकार कुल पांच संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले अशासकीय शाला संगठन के संचालकों की एक बैठक स्थानीय जीनियस एकेडमी विद्यालय परिसर पलवा स्टॉप घट्टिया, घोंसला के मध्य स्थित आयोजित हुई। जिसमें चार संकुल केंद्र के अंतर्गत आने वाले अशासकीय शाला संगठन के संचालक भी सम्मिलित हुए। अतिथि संगठन के जिला कोषाध्यक्ष महेश जायसवाल, जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह चौहान थे। अध्यक्षता जीनियस एकेडमी संचालक महेंद्रसिंह डोडिया ने की। बैठक में शाला संचालकों ने आने वाली विभिन्न समस्याओं पर विचार- मंथन किया। साथ ही पिछले 3 वर्षों का टीआरई का भुगतान स्कूलों का अब तक नहीं हुआ है। वहीं शाला संचालकों ने स्कूलों में आने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया। वहीं वर्तमान कोरोना संक्रमण महामारी के कारण अशासकीय शाला की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है, ऐसे में शासन द्वारा पिछले 3 वर्षों का भुगतान अभी तक नहीं किया है जिसके कारण कई निजी स्कूल बंद होने की स्थिति में भी आ चुके हैं। साथ ही संचालकों ने अपनी रायमशुरी करते हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। अतिथियों ने शाला संचालकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर उसके निराकरण करवाने के लिए आश्वस्त किया। संचालन जीनीयस अकैडमी के चेयरमैन अशोक पोरवाल ने किया। इस मौके पर ढ़ाबला संकुल से प्रकाश मकवाना, घोंसला संकुल से भंवरसिंह भाटी, हेमंत शर्मा, बंटी पंड्या, मोकमसिंह मकवाना, जगोटी संकुल से जगदीश आंजना, करणसिंह पवांर, घट्टिया संकुल से अर्जुन शर्मा सहित सतीश उपाध्याय, विकास शर्मा, रवि पाठक, सुमेरसिंह सहित कई निजी स्कूलों के संचालक मौजूद थे।