भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा रीट परीक्षा मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन करेगा
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कलक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा के आह्वान पर भाजपा जिला अध्यक्ष तरुण जैन के नेतृत्व में अलवर दक्षिण के कार्यकर्ताओं द्वारा टीट परीक्षा में हुई धांधली के विरोध में जिला कलक्ट्रेट परिसर में विशाल विरोध प्रदर्शन किया । कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मंत्री विनोद सिंह मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ता कचहरी रोड होते हुए मुख्य गेट तक पहुंचे । जहां पहले से मौजूद पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को अंदर प्रवेश नहीं दिया । जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से तीखी नोकझोंक हुई । इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता पंकज ने मुख्य द्वार पर ही ज्ञापन लिया । उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर लेकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग की । कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई । प्रदेश मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 26 लाख अ यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया गया है परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित की गई थी परंतु आश्चर्यजनक रूप से परीक्षा प्रश्न पत्र की प्रति परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 2 घंटे पहले ही वायरल हो गई यह शिक्षा मंत्री की गैर जिम्मेदार कृत्य हैं । परीक्षा केंद्रों पर भी प्रेक्षक के नियत समय पर नही पहुंचने के कारण परीक्षा पत्र केंद्रों पर देरी से दिया बॉटें गये । अभी तक सरकार द्वारा संबंधित आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है । जिला अध्यक्ष अरुण जैन ने बताया कि सरकार मात्र आंशिक कार्रवाई करके इतिश्री नहीं कर सकती क्योंकि यह मामला अभ्यार्थी के भविष्य से जुड़ा हुआ है । पेपर लीक में नकल के गंभीर आरोप सरकारी कर्मचारियों व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लग रहे हैं अत : उक्त मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई के माध्यम से कराया जाना चाहिए । एसआई आरएएस जेईएन परीक्षाओं में बड़े स्तर पर घोटाले के मामले सामने आ चुके हैं । नकल रोकने में विफल गहलोत सरकार के शासनकाल में ऐसे हालात हो चुके हैं कि आरपीएससी कांग्रेस लोक सेवा आयोग बन चुका है । भाजपा की मांग है कि मुख्यमंत्री टीट परीक्षा घोटाले की सीबीआई जांच की सिफारिश करें । भारतीय जनता युवा मोर्चा रीट परीक्षा मामले को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन करेगा और युवाओं को न्याय नहीं मिलने तक भाजपा लगातार आंदोलन के जरिये आवाज उठाती रहेगी ।