मोदी सरकार पर तीखा प्रहार
आम आदमी बन कर ही गांवों में ग्रामीणों की समस्या को जाना जा सकता है
मोदी सरकार पर तीखा प्रहार
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
थानागाजी स्थानीय विधायक कान्ती प्रसाद मीणा साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ के तहत सरपंचों व कार्यकर्ताओं के साथ गांवों का दौरा कर रहे हैं । इस दौरान वे पेट्रोल डीजल बचाने के साथ कोरोना के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं । विधायक शुक्रवार को साइकिल से गुगा की बनी ग्राम ढिगारिया गुवाड़ा भोपाला सालेटा गढ़बसई गोवड़ी आमाला रुपुकाबास मालियों की ढाणी पीथाली आदि गांवों में पहुंचे । यहां उन्होंने लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सावचेत रहने को कहा । ग्राम पंचायत मुख्यालय सालेटा में सरपंच दीप सिंह के साथ ग्रामीणों ने 61 किलो फूलों की माला से स्वागत किया । इस दौरान विधायक ने ग्राम सालेटा में पीएचसी भवन का उद्घाटन किया । गुवाड़ा भोपाला में स्कूल से लेकर आमाला मोड़ तक सड़क निर्माण गोवड़ी में स्कूल मैदान में ट्रैक का निर्माण करने आमाला स्कूल में अधूरे बरामदे का निमाण करवाने सहित विभिन्न विकास कार्यो की घोषणा की गई । सीडीपीओ महेंद्र मीना चेयरमैन चौथमल सैनी उप चैयरमैन सावित्री राजेश शर्मा सरपंच संघ के अध्क्ष रामेश्वर यादव प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह गुवाड़ा भोपाला सरपंच जगदीश मीना क्यारा सरपंच छोटेलाल मीना लालपूरा सरपंच भोरेलाल आदि उपस्थित थे ।