पुलिस ने चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले खूटैल को गिरफ्तार किया

पूछताछ व अनुसंधान के जरिए फर्द गिरफ्तारी धारा 379 में गिरफ्तार किया

पुलिस ने चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले खूटैल को गिरफ्तार किया
अलवर राजस्थान

पुलिस ने चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले खूटैल को गिरफ्तार किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

वैर भरतपुर राजस्थान पुलिस ने चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने वाले खूटैल को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुमेरसिंह ने बताया कि 18 नवंबर 2022 को मुकदमा नंबर 297 / 2022 धारा 379 आईपीसी में थाना वैर में दर्ज कराया था। जिसमें एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन संख्या आरजे 05 यूए 1841 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे उक्त सूचना पर एसएचओ सुमेर सिंह मय जाप्ता के तकनीकी आधार पर वेलेरो गाड़ी का पीछा करते हुए नगर थाना इलाके के ग्राम सिरथली में पहुंचे। जहां वोलेरो गाडी भोबल पुत्र पदम जाति गुर्जर उम्र 45 साल निवासी सिरथली थाना नगर जिला भरतपुर के घर पर मिली । जिसको बरामद कर मुलजिमान को तलाश किया। घर पर कोई नहीं मिला था। बोलेरो गाड़ी आर जे05 यूए 1841 को बरामद कर वापस थाना आए। आरोपी भोबल पुत्र पदम जाति गुर्जर एवं उसके साथियों को तलाश किया लेकिन नहीं मिले। दिनांक 10.12.2022को भूरी सिंह सहायक उप निरीक्षक वह कानि.जजवीर 2165 को प्राइवेट वांछित आरोपी की तलाश हेतु रवाना किया। जहां नगर थाना की इमदाद लेकर मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी भोवल पुत्र पदम जाति गुर्जर उम्र 45 निवासी सिरथली थाना नगर को ग्राम सिरथली से डिटेन कर वापस थाना वैर लाए। जिससे पूछताछ व अनुसंधान के जरिए फर्द गिरफ्तारी धारा 379 में गिरफ्तार किया गया।