चोरो ने सेनेटरी की दुकान को बनाया निशाना, सेनेटरी के महंगे आइटम बोरो में भर के ले गए चोर
चोरो ने सेनेटरी की दुकान को बनाया निशाना, सेनेटरी के महंगे आइटम बोरो में भर के ले गए चोर
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। शहर के पुराना बस स्टैंड के निकट मंगलवार देर रात चोरों ने एक सेनेटरी की दुकान को अपना निशाना बनाकर हजारो रुपये के महंगे सेनेटरी सामग्री चोरी कर ले गए। 20 तारीख मंगलवार देर रात की घटना दुकानदार प्रवीण पुत्र हमीरचंद ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर दुकान बंद कर अपने बेंगलोर अपने पुत्र के घर गया हुआ था। इस दौरान चोर ने मंगलवार देर रात्रि को दुकान को चोरो ने दुकान में प्रवेश कर हजारो रुपए की सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। चार दिन के बाद दुकानदार बेंगोलर से वापस घर लौटने के बाद अगले दिन दुकान खोलने पर देखा कि दुकान का सारा सामान बिखरा हुआ है। दुकान के सीसी टीवी फुटेज देखने पर पता चला कि 20 तारीख मंगलवार देर शाम को करीब 5.30 से 6 बजे के बीच 5 युवको ने दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रवीण ने बताया कि चोरो ने दुकान के पीछे से रोशनदान से तोड़ कर एक बालक को दुकान में प्रवेश करा कर अंदर से दुकान का दरवाजा खोल कर 5 युवको ने दुकांनके अंदर प्रवेश किया तथा दुकान के अंदर सेनेटरी के महंगे नल व अन्य सामग्री बोरे में भर के चुरा कर अपने साथ ले गए। पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। चोरो ने दुकान से निकलते वक्त समान से भरा ठेला पीछे स्थित मंदिर के परिसर में छोड़ कर चले गए थे। दुकानदार प्रवीण मेहता ने कोतवाली थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधर पर चोरो की तलाश शुरू कर दी।