बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बंद बॉडी ट्रक में कबाड़ा की आड़ में हो रही 6 लाख रुपये शराब तस्करी एक आरोपी किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बंद बॉडी ट्रक में कबाड़ा की आड़ में हो रही 6 लाख रुपये शराब तस्करी एक आरोपी किया गिरफ्तार

बिछीवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, बंद बॉडी ट्रक में कबाड़ा की आड़ में हो रही 6 लाख रुपये शराब तस्करी एक आरोपी किया गिरफ्तार

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने सोमावार बड़ी कार्यवाही करते हुए 6 लाख रूपए अवैध शराब की जब्त, एक तस्कर लिया गिरफ्तार। बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के नेतृत्व में जिले में अवैध कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रतनपुर पुलिस चौकी के सामने नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान राजस्थान से गुजरात बॉडर तरफ जाने वाले वाहनों को चैक किए गए। इस दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रतनपुर चौकी के सामने उदयपुर तरफ से आ रहे एक बंद बॉडी ट्रक रोक कर चालक का नाम पता पूछा तो चालक ने अपना नाम सुखबीर सिंह पुत्र राजबीरसिंह जाती नाई उम्र 32 साल निवासी जीतपुरा थाना बाढडा जिला भिवाना हरियाणा का होना बताया। पूछताछ पर गाड़ी में पुराना कबाड़ का सामना भरा होकर गुजरात ले जाना बताया। मुखबिर सूचने विश्वसनीय होने से ट्रक का पीछे फाटक खुलवाकर चैक करने पर कबाड़ के आड़ में शराब के कार्टन भरे होना पाया गया। जिनकी गिनती की गई तो गंगानगर शुगर मिल्स लि.राजस्थान निर्मित अवैध रूप से भरे शराब के 158 कार्टन शराब पाई गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। जब्तशुदा शराब की कीमत 6 लाख रुपये आकि गयी। कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम में बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीतसिंह, सुशील कुमार,कानि लोकेंद्रसिंह,जितेंद्र अहारी,संदीप कुमार,वसीम मौजूद थे।