बीएससी फाइनल ईयर का स्टूडेंट ने फंसी लगाकर की आत्महत्या
बीएससी फाइनल ईयर का स्टूडेंट ने फंसी लगाकर की आत्महत्या
:चौरासी झोथरी थाना क्षेत्र के पाडली गुजरेश्वर गांव का मामला
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज
डूंगरपुर। बीएससी फाइनल ईयर एक स्टूडेंट ने अपने घर के पशु घर के लोहे के एंगल पर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीली समाप्त कर ली। जानकरी के अनुसार चोरसी झोथरी थाना पाडली गुजरेश्वर निवासी कुंदन पुत्र मोहब्बत सिंह बीती रात करीब 8 बजे बाद अपने ही घर के पशु घर मे लोहे एंगल पर रस्सी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीली को समाप्त कर लिया। परिवारजन ने बताया कि बीती रात को कुंदन ने परिवारजनों के साथ खाना खाने के बाद घर के आंगन में सोने के लिए चला गया। करीब आठ बजे कुंदन की फोन की लगातार घण्टियाँ बजने से परिवारजन बाहर आए तो देखा कि खटिए पर कुंदन का फोन पड़ा हुआ है। परिवारजनों ने आसपास तलाश करने के बाद पशु घर में देखा तो कुंदन पशु घर के लोहे के एंगल पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी चौरासी झोथरी थाना की दी। सूचना पर मोके पर पुलिस पहुचकर शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया जिसका सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा