गामड़ी अहाड़ा आमलिया फला तिराहे से भगोरा फला कच्चे मार्ग पर आज तक नही बनी सड़क
गामड़ी अहाड़ा आमलिया फला तिराहे से भगोरा फला कच्चे मार्ग पर आज तक नही बनी सड़क
150 घरों की बस्ती मरहूम है रोड से,मानसून में एम्बुलेंस तक नही आ पाती
डूंगरपुर।जिले की बिछीवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गामड़ी अहाड़ा स्थित भगोरा फला रोड आज तक नही बन पाई है,लोग कीचड़ से भरे गड्डो में से गुजर रहे है। कई बार प्रशासन और ग्राम पंचायत के नुमाइंदों को अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नही होने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इधर बरसात के मौसम में स्थानीय निवासियों की स्थिति आवागमन की दृष्टि और दयनीय हो चली है। रविवार को भगोरा फला बस्ती के सैकड़ो लोग स्वयं रोड पर आकर कीचड़ हटाने का जतन करने लगे। वार्डपंच दिलीप कोपसा ने बताया कि इस रोड को बनाने की मांग कई वर्षों से चल रही हैं। पहले विधायक को भी अवगत करवाया था। उन्होंने रोड बनवाने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग को पत्र लिखा,लेकिन ये रोड विभाग के अधीन नही है। ऐसे में इसका निर्माण ग्राम पंचायत के तहत हो सकता है। आमूलवा फला आंगनवाड़ी से 3 किलोमीटर लंबी इस कच्ची सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के लिए यही एक मात्र सड़क है,लेकिन ग्रामीणों के बार बार कहने के बाद भी सड़क के निर्माण को लेकर कोई कदम नही उठा। हालात इस कदर खराब है कि स्वास्थ्य से जुड़ी आपात स्थिति में एम्बुलेंस भी सड़क की खराब हालत के चलते आमूलवा रोड पर खड़ी रहती है। और मरीज को 2 किलोमीटर तक चारपाई पर मुख्य सड़क तक पड़ता है।
टुकड़ो टुकड़ो में खराब है पूरा कच्चा मार्ग :
मौके पर उपस्थित भगोरा फला के ग्रामीणों ने बताया कि आमूलवा आंगनवाड़ी से लिंक यह रोड कावा नाथा अहारी के घर तक,कावा नाथा अहारी के घर से जीवा वकसी बरंडा के घर तक,जीवा वकसी बरंडा के घर से रमेश के घर तक पूरी तरह खराब हो गया है। जिसे तत्काल ठीक किये जाने की आवश्यता हैं। उल्लेखनीय है कि यह 3 किलोमीटर लंबी सड़क आमूलवा तीन रास्ते को ओड़ा सीमा मुख्य सड़क से जोड़ती है। और इसी मार्ग से इस क्षेत्र के लोग बिछीवाड़ा मुख्यालय तक आना जाना करते है। लेकिन सड़क कच्ची होने से लोग बहुत परेशानी का सामना कर रहे है।
इनका कहना है :
आमूलवा तीन रास्ते से ओड़ा सीमा सड़क वाया भगोरा फला वर्तमान में पीडब्ल्यूडी के अधीन नही है। क्योँकि जनसंख्या के अनुसार सड़क के डामरीकरण के लिए कम से कम 250 घरों की बस्ती होनी चाहिए। या फिर नए जनगणना के आंकड़े आने के बाद हो सकता है। कुछ समय पहले हमसे डाटा मांगा गया था तो हमने इस रोड के कनेक्ट नही होने और इसे बनाये जाने का प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। फिर भी जनसंख्या तथा आवास के आंकड़ों के अनुसार इस सड़क को जोड़ने के लिए उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। -हरीश रोत, एईएन,पीडब्ल्यूडी,डूूंगरपुर
आमूलवा तीन रास्ते से ओड़ा सीमा तक इस कच्ची सड़क की दयनीय हालत से मैं अच्छी तरह वाकिफ हूं। और अक्सर मुझे भी इसी मार्ग से जाना पड़ता है। और इसे बनाने को लेकर साल भर से प्रयासरत हूं। इसकी एक सेंक्शन पहले से ही ग्राम पंचायत में ले रखी है। एक बार ग्रामीणों को ग्रेवल डाल कर राहत दे देते है,और बरसात रुकते ही इसे आरसीसी सड़क के रूप में बनवा दिया जाएगा। -अरविंद खराड़ी। ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत गामड़ी अहाड़ा।