रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख के निवास स्थान पर पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा विधायक पद के दावेदार विपिन जलहोत्रा ने दिखाई अपनी ताकत

रुद्रपुर ब्लाक प्रमुख के निवास स्थान पर पहुंची भाजपा की विजय संकल्प यात्रा विधायक पद के दावेदार विपिन जलहोत्रा ने दिखाई अपनी ताकत

रुद्रपुर…विजय संकल्प यात्रा लेकर रुद्रपुर सिटी क्लब पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरके सिंह का 67 विधानसभा किच्छा के विधायक पद के दावेदार विपिन जल्होत्रा के कार्यालय शिमला पिस्तोर पहुंचने पर विपिन

जलहोत्रा एवं उनके साथ उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।और केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट बंगाल की सांसद लॉकेट चटर्जी को तलवार एवं भगवान गणेश की प्रतिमा देकर ब्लॉक प्रमुख ममता जल्होत्रा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव भी प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में देश मजबूत हो गया है।भारत में वनी वैक्सीन की दुनिया भर के देशों में मांग हो रही है।

रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने कहा संकल्प यात्रा धारचूला से शुरू कर विभिन्न जिलों में होते हुए रुद्रपुर से होती हुई शिमला पिस्तौर पहुंची है यह प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए है भट्ट ने कहा कि भारत ने चीन के मुकाबले हिमालय सीमा तक सड़क बना ली जिस सैन्य साजो सामान को ले जाने में देश को प्रति दिन 7 करोड़ का खर्च करने पड़ते थे उसकी अब बचत हो रही है।इसी सड़क से अब हम जाकर 1 दिन में मानसरोवर जाकर स्नान कर वापस लोट सकते हैं यह सड़क माल्टा से होकर धारचूला में पुल पार कर मानसरोवर जाती है। उन्होंने कहा कि भारत इतना मजबूत हो गया है कि आज किसी की हिम्मत उसकी ओर नजर उठाने की नहीं है।

बता दें कि विजय संकल्प यात्रा के शिमला पस्तौर पहुंचने से पूर्व किच्छा के विधायक राजेश शुक्ला ने किच्छा से भाजपा विधायक पद के दावेदार विपिन जल्होत्रा के कार्यालय पर प्रोग्राम में उपस्थित होकर अपने संबोधन में जनता को संबोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि विपिन जलहोत्रा की प्रशंसा की थी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा, वन मंत्री सुरेश परिहार समाजसेवी भारत भूषण चुघ ब्लाक प्रमुख ममता जलहोत्रा अक्षयअरोड़ा हरीश सिंह खानवानी लवी सहगल बंटी सिंह और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।