देवास में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू, जिला पंचायत के निर्दलीय विजेताओं से सीएम ने मिलकर तय की रणनीति

सी. एम. ले रहे रूचि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार तीन वार्ड 1,7 और 8 से ही बनना तय है। तीनों वार्ड में अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है

देवास में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू, जिला पंचायत के निर्दलीय विजेताओं से सीएम ने मिलकर तय की रणनीति
देवास में जोड़तोड़ की राजनीति शुरू, जिला पंचायत के निर्दलीय विजेताओं से सीएम ने मिलकर तय की रणनीति

        KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश

देवास में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार तीन वार्ड 1,7 और 8 से ही बनना तय है। तीनों वार्ड में अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है। 1 नंबर वार्ड से भाजपा की सौरमबाई जीत चुकी हैं, जबकि 8 नंबर से कांग्रेस की लीला बाई जीत चुकी हैं। 7 नंबर वार्ड का मामला अभी उलझा हुआ है। तीनों वार्डों से एक महिला का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तो तय है, लेकिन इस पद पर भाजपा का कब्जा होगा या कांग्रेस का ये अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। फिलहाल दोनों ही दल अपने-अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने की बात कर रहे हैं।

जिला पंचायत में भाजपा ने अध्यक्ष बनाने के लिए निर्दलीय सदस्यों को जोड़तोड़ करने का सिलसिला शुरु कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार शनिवार को सीएम के देवास दौरे पर भाजपा नेताओं द्वारा कुछ जिला पंचायत के जीते हुए उम्मीदवारों की सीएम से भेंट करवाई गई। इधर कांग्रेस भी अपने जोड़ घटाव में लगी हुई है। दरअसल इस वर्ष जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है। ऐसे में जिला पंचायत अध्यक्ष इस बार तीन वार्ड 1,7,8 से ही बनना तय है। तीनों वार्ड में अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित है।

जिला पंचायत सदस्य के वार्ड क्रमांक 7 के लिए भाजपा से कोमल पनवार उम्मीदवार थी, जबकि कांग्रेस से तरूणा सिंह हैं। यहां से अभी चुनाव का परिणाम स्पष्ट नहीं है। यह वार्ड महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि इसी वार्ड से जीतने वाली उम्मीदवार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के प्रबल चांस हैं।