नगर परिषद मास्टर प्लान के नाम पर गरीब आदिवासी की जमीन छीनना चाहती हैं: घोघरा विधायक डूंगरपुर

नगर परिषद मास्टर प्लान के नाम पर गरीब आदिवासी की जमीन छीनना चाहती हैं: घोघरा विधायक डूंगरपुर

नगर परिषद मास्टर प्लान के नाम पर गरीब आदिवासी की जमीन छीनना चाहती हैं: घोघरा विधायक डूंगरपुर

:नगर परिषद के मास्टर प्लान के विरोध में आठ गांव के ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्री पहुँच कर प्रदर्शन दिया ज्ञापन
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान
डूंगरपुर। नगर परिषद के मास्टर प्लान के विरोध में मंगलवार को 8 पंचायत के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। 
इस पूर्व जिला कलेक्टरी के बाहर पहुँचे 8 पंचायतो के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार थी जिसने फेरा फेरी क्षेत्र व नगर परिषद भी बढ़ा दिया ओर अनुसूची पांच में जहाँ जनजाति बाहुल क्षेत्र में ना ही नगर पालिका व नगर परिषद का प्रावधान है।लेकिन भोलीभाली आदिवासी जनता को पट्टा देगे यह कह कर  उनकी जमीन छीनना चाहते हैं।पहले भी उदयपुरा, नवाडेरा,बोरी की जमीने छीन चुकी हैं।इससे पहले में भी विधायक बनाने से पहले मेरे द्वारा फेरा फेरी के विरोध में कई बार धरना प्रदर्शन किया गया था। नगर परिषद मास्टर प्लान के नाम पर गरीब आदिवासी जमीन छीनना चाहती हैं। उनसे मै कहना चाहता हूं कि इसे रोक दिया जाए नहीं तो आने वाले समय मे आरपार की लड़ाई केलिए जनता के साथ खड़ा रहूगा। आदिवासी की सर्वे कराकर जिन जमीनों काबिज है उन जमीनों का पट्टा दिया जाने की मांग रखी। इस मौके पर नवाडेरा, मालपुर बोरी सहित फरा फेरी में आने वाले ग्रामीणों ने डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के मौजूदगी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।