पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कमी को लेकर एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
पेट्रोल और डीजल की कीमतों की कमी को लेकर एनएसयूआई ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान डूंगरपुर। देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर गुरुवार को एनएसयूआई डूंगरपुर में तहसील चौराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया। एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि तहसील चौराहा स्थित पेट्रोल पंप पर डीजल पेट्रोल के दामों में कमी को लेकर एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बरतें पेट्रोल और डीजल के दामों को कमी करने की मांग रखी। अभियान के तहत शहर वासियों से पेट्रोल पंप पर हस्ताक्षर करवाए गए। इस मौके पर जिला महासचिव हाजाराम डामोर,सुमित मेहता,समीर गांधी,शुभम पंड्या, गोविंद अहारी,गजेंद्र अहारी,अंकित यादव,राजकुमार खराड़ी,रमेश कोटेड,अजय कोटेड, संजय , मयूर पंचाल आदि ने पेट्रोल पंप पर आने वाले जिले वासियों से हस्ताक्षर कराए गए।