यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कांग्रेस ने गठित की कमेटी
जितेंद्र भवर सिंह जैसा नेता पूरे राजस्थान में नहीं
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की कांग्रेस ने गठित की कमेटी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
अलवर उत्तरप्रदेश में अगले साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने तैयारी शुरू कर दी है । जिसके लिए कांग्रेस ने एक स्क्रीनिंग कमेटी बनाई है । कमेटी में कांग्रेस ने अलवर निवासी पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को इसका अध्यक्ष बनाया है जबकि दीपेंद्र हुड्डा और वर्षा गायकवाड़ इस कमेटी के सदस्य होंगे । इसके अलावा पार्टी महासचिव प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा यूपी प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख अजय लल्लू सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना टीम की सदस्य होंगी । जितेंद्र सिंह गांधी परिवार के काफी नजदीकी माने जाते है । जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश में आगामी वर्ष में विधानसभा चुनाव होने है । चुनावों की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है । कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रत्याशियों के चयन के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है ।जितेन्द्र सिंह अलवर के सांसद रह चुके हैं । उनके यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा बनाई स्क्रीनिंग कमेटी चैयरमेन बनने से अलवर जिले के साथ राजस्थान का ओहदा राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ा है । कांग्रेस सरकार में जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं । जितेन्द्र सिंह अलवर राजघराने से आते हैं । जितेन्द्र सिंह 1998 में पहली बार विधानसभा का चुनाव जीते थे । राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते है । पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह का दिल्ली स्थित नर्सिंग होम में जन्म 12 जून 1971 को हुआ । उनका बचपन मसूरी दिल्ली व अलवर में बीता । उनके पिता पूर्व युवराज प्रतापसिंह व माता पूर्व युवरानी महेन्द्र कुमारी थी । उनके दादा पूर्व महाराज तेजसिंह थे । उनकी पत्नी अम्बिका सिंह बूंदी राजघराने से है। 1998 में अलवर शहर से विधानसभा का कांग्रेस से चुनाव जीते । 2003 में विधानसभा का अलवर शहर से चुनाव कांग्रेस से जीते । वर्ष 2007 में एआईसीसी का सचिव बनाया । 2009 में लोकसभा के चुनाव में अलवर से कांग्रेस से सांसद बने । 2011 में पहली बार केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री । 2012 में गृह रक्षा राज्य मंत्री व युवा मामलात और खेल का स्वतंत्र प्रभार का मंत्री बनाया । वर्ष 2014 व 2019 में लोकसभा चुनाव अलवर से हार गए थे । वर्ष 2020 में सिंह को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव का अहम पद दिए जाने के साथ ही असम का प्रभारी महासचिव बनाया गया था ।