श्रम मंत्री ने 840 लाख रुपए की लागत से सड़क का शिलान्यास किया

श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने सिलीसेढ़ की बदली कायाकल्प मंत्री ने लगाए चार चांद

श्रम मंत्री ने 840 लाख रुपए की लागत से सड़क का शिलान्यास किया
सिलीसेढ़ तिराहा अलवर राजस्थान

श्रम मंत्री ने 840 लाख रुपए की लागत से सड़क का शिलान्यास किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने सिलीसेढ़ तिराहा से गरवाजी तक 840 लाख से बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास । सरिस्का क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने वह क्षेत्र को विकसित करने के लिए श्रम राज्यमंत्री ने आज सिलीसेढ़ की ओर जाने वाले सड़क मार्ग का शिलान्यास किया । यह सड़क काफी गांव को जोड़ते हुए सिलीसेढ़ तिराहे से गरवाजी ढहलावास गांव तक जाएगी । जिसमें यह रोड पहले से ही जर्जर हो रखा था और सिलीसेढ़ आने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था । रोड बन जाने से सभी तरह की परेशानी दूर हो सकती है । टीकाराम जूली ने बताया कि यह रोड बनने के बाद क्षेत्र का विकास होगा और गांव में विकास तेजी से होगा वही सिलीसेढ़ पर भी पर्यटकों की आवक अधिक होने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा । जिसमें ग्रामीणों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा वही सरिस्का अभ्यारण को भी विकसित करने की बहुत जरूरत है जिससे यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिले रणथंबोर सरिस्का से भी छोटा है लेकिन वहां पर पर्यटकों की आवक और होटल काफी विकसित है हमारा सरिस्का दिल्ली जयपुर के नजदीक होने के कारण यहां पर टूरिस्ट अधिक आ सकते हैं । अलवर ग्रामीण में टूरिज्म विभाग डनलप किया जाएगा ।