गेपसागर में मूर्ति विसर्जन पर पूर्णतया रहेगा प्रतिबन्ध - सभापति

गेपसागर में मूर्ति विसर्जन पर पूर्णतया रहेगा प्रतिबन्ध - सभापति

गेपसागर में मूर्ति विसर्जन पर पूर्णतया रहेगा प्रतिबन्ध - सभापति

पॉलीथिन मुक्त शहर को लेकर आज से शहर में होंगी कार्यवाही

:सभापति और आयुक्त ने ली कर्मचारियों की बैठक,कहा कार्यवाही में शिथिलता नहीं बरते

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर . शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने को लेकर नगरपरिषद द्वारा शुरू किये गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतरगर्त आज से शहर में सख्त कार्यवाही की जायेगी ये बात सोमवार को नगरपरिषद में बैठक लेते हुए सभापति अमृत कलासुआ ने परिषद के अधिकारियो को सम्बोदित करते हुए कही। सोमवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित ने परिषद के अधिकारियो की बैठक ली और बैठक में शहर की हदय स्थली गेपसागर की पाल में मूर्ति विसर्जन पर पूर्णतया प्रतिबद्ध और मूर्तियों को दो नदी में विसर्जन करने की व्यवस्था हेतु टीम बनाने के निर्देश दिए वही परिषद द्वारा शुरू किया गया गौ एवं पर्यावरण संरक्षण अभियान के अंतरगर्त आज मंगलवार से टीम बनाकर प्रतिदिन शहर में पॉलीथिन जब्त कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये है। सभापति ने कहा कि अभी त्यौहार शुरू हो गए है और त्योंहारो में मूर्ति विसर्जन करने की भी परंपरा है,परंपरा जारी रहे पर शहर की हदय स्थली गेपसागर झील में किसी भी प्रकार की मूर्ति विसर्जन का प्रतिबंद हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जारी रहेगा। मूर्ति विसर्जन के लिए नगरपरिषद द्वारा टीम बनाकर मूर्तियों को ससम्मान दो नदी में विसर्जित की जाए। सभापति ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा भी नगरपरिषद को किसी भी प्रकार की मूर्ति झील में प्रवाहित नहीं करने के निर्देश प्रदान हुए है इसलिए सभी धर्म प्रेमी आदेशों की पालना और जल पर्यावरण को बनाये रखने हेतु झील में मूर्ति विसर्जन न करे। वही सभापति ने कहा कि गौ एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर आज मंगलवार से शहर में कार्यवाही शुरू की जाएगी इस कार्य में कोई शिथिलता नहीं बरती जायेगी क्योकि ये शहर हम सभी का है और पॉलीथिन केरी बैग्स के उपयोग से गौ माता तो बीमार हो ही रही है साथ ही पर्यावरण भी दूषित हो रहा है हमारे शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने हेतु पॉलीथिन केरी बैग्स की जगह केवल कपड़ो की थेलियो का ही उपयोग करे। इधर आयुक्त ने कहा कि गेपसागर में मूर्ति विसर्जन प्रतिबन्ध रहेगा इसके लिए सफाई शाखा टीम बनाकर मूर्ति के विसर्जन का कार्य संभालेगी साथ ही पॉलीथिन मुक्त अभियान अनवरत चलता रहे उसके लिए नगरपरिषद की एक टीम प्रतिदिन शहर में निरीक्षण कर पॉलीथिन मुक्त अभियान के तहत कार्यवाही कर मुझे प्रतिदिन रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी ,आयुक्त ने कहा कि 2 अक्टुम्बर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू हो रहा है उसमे अधिकारी और कर्मचारी अभियान को सफल बनाने हेतु तत्परता से कार्य करे और अधिक से अधिक लोगो को इस अभियान से लाभान्वित करे। इस अवसर पर सहायक अभियंता विकास लेघा ने भी कहा कि शहर में दुकानदार रात को दुकान के बाहर कचरा फेक कर चले जाते है,व्यापारी अपनी दुकान के कचरे को कचरा पात्र में ही फेके और अब से दुकान के बाहर कचरा दिखे और उस पर जुर्माना वसूला जाये। इस अवसर पर नगरपरिषद के समस्त अधिकारी मौजद रहे।