डूंगरपुर में जल्द रेल सेवा शरू हो,सभापति ने राज्य सभा सासंद से की मुलाकात

डूंगरपुर में जल्द रेल सेवा शरू हो,सभापति ने राज्य सभा सासंद से की मुलाकात

डूंगरपुर में जल्द रेल सेवा शरू हो,सभापति ने राज्य सभा सासंद से की मुलाकात

राज्य सभा सांसद ने कहा,जल्द शुरू होंगी डूंगरपुर में रेल सेवा KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर। गुरूवार को नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ और उपसभापति सुदर्शन जैन ने राज्य सभा सांसद कुंवर हर्षवर्धन सिंह जी से मुलाकात की और शहर में रेल सेवा सहित एफएम और हाईवे सम्बन्धी बातो पर चर्चा की। गुरूवार को उदय विलास पैलेस में नगरपरिषद सभापति,उपसभापति और पार्षद भूपेश शर्मा ने राज्य सभा सांसद से मुलाकात कर शहर में जल्द ही रेल सेवा शुरू करवाने की बात कही,सभापति ने कहा कि उदयपुर अहमदाबाद आमान परिवर्तन रेल सेवा का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका अब शहर सहित जिले वासियो को रेल सेवा शुरू होने का इन्तजार है,अगर ये उदयपुर से अहमदाबाद रेल सेवा शरू हो जाए तो अहमदाबाद में रोजगाररत लोगो को अधिक लाभ होगा वही व्यपारियो को भी अधिक लाभ होगा जिस पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि डूंगरपुर से रेल सेवा शुरू होने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है अगर कोरोना संक्रमण नहीं आया होता तो अभी तक रेल सेवा शरू हो गयी होती फिर भी रेल मंत्रालय को मेरे द्वारा पत्र लिखकर जल्द ही रेल सेवा का शुभारम्भ करने की बात लिखी जायेगी वही अगर मिलना होगा तो में व्यक्तिगत रूप से मिलकर जल्द ही रेल सेवा शुरू करवाने का प्रयास करूंगा में भी चाहता हु कि रेल सेवा जल्द शुरू हो जाए और लोगो को आवागमन में सुविधा हो। वही सभापति ने राज्य सभा सांसद से शहर में एफएम शुरू करने की भी बात कही जिस पर राज्य सभा सांसद ने कहा कि ये समस्या लम्बे समय से लंबित है इस समबन्ध में मेने पत्र व्यवहार और व्यक्तिगत रूप से भी मंत्रालय में मिला हु पर मंत्रालय द्वारा कोई तकनिकी समस्या के बारे में बताया गया है पर इस सेवा को जल्द डूंगरपुर में शुरू किया जाएगा जिसके लिए हम सभी सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय में मिलेगे। वही सभापति और उपसभापति ने शहर से गुजरने वाले हाईवे को बाय पास से निकालने की बात कही,सभापति ने बताया कि अगर हाई वे शहर के मध्य से गुजरेगा तो शहर में ट्रैफिक व्यवस्था के अन्य समस्या का भी सामना करना पडेगा,अगर यही हाई-वे शहर से दूर बाय पास बनाकर निकाला जाए तो शहरवासियो को राहत मिलेगी। इस मोके पर राज्य सभा सांसद ने शहरी विकास और शहरी समस्या पर भी सभापति से चर्चा की और जल्द ही शहरी