जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्रों का किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्रों का किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्रों का किया औचक निरीक्षण

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर, जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने शनिवार को सती रामपुर, वागदारी, देवल खास व देवल पाल के ई-मित्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंनेे ई मित्रों से वार्ता कर उनके द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एक ई-मित्र धारक जिसकी लोकेशन ऋषभदेव उदयपुर की थी और जो देवल में बैठ कर कार्य कर रहा था, उस ई-मित्र धारक को यथा स्थान बैठकर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी संचार विभाग के कार्मिक को उसको यथा स्थान बैठाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्र पर आये उपभोक्ताओं से भी ई-मित्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारें में जानकारी ली और पूछा कि नियत राशि से ज्यादा राशि तो नही ली जाती। जिला कलक्टर ओला ने ई-मित्र धारकों को उनके कार्य मे आ रही समस्या के बारें में भी पूछा। इस पर ई-मित्र धारकों द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या नही होना बताया गया। जिला कलक्टर ओला ने कहा कि एक गांव में दो ही ई-मित्र बैठे, जिससे दोनो को काम मिल सकें तथा उनकी आमदनी में इजाफा हो सकें। इससे ज्यादा ई-मित्र होने से उपभोक्ता भी भ्रमित होता है और ई-मित्र की आमदनी भी उसके अनुरूप नही हो सकती । उन्होंने ई-मित्र को यह भी निर्देश दिए कि वह रेट चार्ट व कोबोर्ड ऐसी जगह पर लगाये जिससे आम जन उसको देख सकें और ई-मित्र के बारें में व किन कार्यो में कितनी राशि ई-मित्र द्वारा ली जानी चाहिए का पता लग सकें।साथ ही राज्य सरकार समस्त योजनाओं जो कि ईमित्र द्वारा दी जाती है को भी बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश प्रदान किये। --000---