“वैद्य आपके द्वार” योजना से लौटी मुस्कान बरसों की बीमारी से मिली राहत

आयुष क्योर एप से घर बैठे उपचार से मिला फायदा घर बैठे ही टेली मेडिसीन के जरिये भोपाल के विशेषज्ञो से मिला परामर्श

“वैद्य आपके द्वार” योजना से लौटी मुस्कान बरसों की बीमारी से मिली राहत

“वैद्य आपके द्वार” योजना से लौटी मुस्कान बरसों की बीमारी से मिली राहत

आयुष क्योर एप से घर बैठे उपचार से मिला फायदा घर बैठे ही टेली मेडिसीन के जरिये भोपाल के विशेषज्ञो से मिला परामर्श

शासन की महत्ती योजना के संचालन के लिए लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया 

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

 देवास । मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग की पहल “ वैद्य आपके द्वार" योजना (आयुष क्योर एप) इन दिनों बेहद कारगर साबत हो रही है। इस योजना से देवास जिले के कई मरीजों के चेहरे पर इस मोबाइल एप की वजह से मुस्कान लौट सकी है। इस एप के जरिये रोगी घर बैठे मोबाइल से भोपाल के चिकित्सा विशेषज्ञों से परामर्श लेकर नजदीकी औषधालय से निःशुल्क औषधियां प्राप्त कर रोग मुक्त हो रहे है। इन्हीं मरीजों में देवास के कर्मचारी कॉलोनी निवासी श्री प्रकाश उपाध्याय तथा श्रीमती ज्योति उपाध्याय हैं,‍ जिन्होंने इस योजना का लाभ लेकर रोग मुक्त हुए हैं। रोग मुक्त होने पर मरीजों एवं लाभार्थियों द्वारा शासन की इस महत्ती योजना के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद दे रहे हैं। 

देवास के कर्मचारी कालोनी निवासी श्री प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि लंबे समय से कब्ज, उदर रोग से पीड़ित थे। लगभग पांच छः वर्षों में उन्होंने इसके लिये कई जगह डाक्टरों को दिखाया। जांच व इलाज में काफी पैसा भी खर्च हुआ लेकिन फायदा होने की जगह उल्टे रोग बढ़ता ही गया। आखिरकार एक दिन शासकीय. होम्योपैथी औषधालय देवास में उन्होंने डॉ. प्रीतिबाला पाटीदार को दिखाया। उन्होंने निःशुल्क औषधियों के साथ विभाग के (आयुष क्योर एप) के बारे में बताया और मोबाइल में डाउनलोड करवाया। एप पर पंजीयन के बाद भोपाल के डॉ. अंकित श्रीवास्तव ने लक्षण पूछे तथा उस आधार पर प्रिस्क्रिप्शन रोगी के मोबाइल पर भेजा। उक्त दवाईयां रोगी श्री प्रकाश उपाध्याय को शासकीय होम्योपैथी औषधालय से निःशुल्क प्रदाय की गई। श्री उपाध्याय ने बताया कि इन औषधियों से अब स्वस्थ महसूस कर रहे है। 

इसी प्रकार उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति उपाध्याय को भी बीते पांच सालों से संधिवात के दर्द तथा जोडों में सूजन आदि की शिकायत थी। उन्होंने भी इसी प्रकार मोबाइल एप ' वैद्य आपके द्वार” में पंजीयन और परामर्श के बाद शासकीय होम्योपैथी औषधालय देवास से निःशुल्क औषधियां ली। जिससे उन्हें काफी राहत मिली। 

 जिले मे कई रोगी अपने मोबाइल में यह एप रजिस्टर्ड कर घर बैठे भोपाल के विशेषज्ञों से परामर्श ले रहे है। यह मोबाईल एप ऐसे लोगों के लिये वरदान साबित हो रहा है। जो किन्हीं कारणों से भोपाल-इदौर जाकर अपना इलाज नहीं करवा पाते है तथा अब इस मोबाइल एप के जरिये घर बैठे ही भोपाल-इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञों से मोबाइल पर लाइव वीडियो परामर्श लेकर नजदीकी औषधालयों से निःशुल्क औषधियां लेकर राहत महसूस कर रहे है।

फोटो संलग्न