शास. कन्या महाविद्यालय में रिन्यूएबल उर्जा स्त्रोत एवं उनके लेटेस्ट अनुप्रयोगों पर नेशनल वेबिनार सम्पन्न
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय में 6 दिसम्बर को भौतिक शास्त्र विभाग एवं आईक्यूएसी के तत्वाधान में एक दिवसीय नेशनल वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार की प्रस्तावना भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. जीडी सोनी ने प्रस्तुत की। स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना मिश्रा ने दिया। वक्ता परिचय आईक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर डॉ भारत सिंह गोयल द्वारा प्रस्तुत किया। वेबिनार के मुख्य वक्ता होलकर साइंस कॉलेज के भौतिक शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ. वी वी एस मूर्ति थे। डॉ. मूर्ति ने रिन्यूएबल उर्जा स्त्रोत एवं उनके लेटेस्ट अनुप्रयोगों पर विस्तृत रूप से अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. मूर्ति ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण का ताप लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे वातावरण में उपस्थित ओजोन कवच नष्ट हो रहा है। साथ ही प्राकृतिक रूप से उपस्थित उर्जा स्त्रोत लगातार कम हो रहे है। अत: अक्षय उर्जा स्त्रोत की आवश्यकता है। डॉ. मूर्ति ने कई अक्षय उर्जा स्त्रोत जैसे कि सोलर उर्जा स्त्रोत, सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम, सोलर बिल्डिंग सिस्टम, सोलर ग्रीन हाउस, सोलर ड्रायर, सोलर कुकर, सोलर इलेक्ट्रिक पॉवर जनरेटर, स्पेस मिशन सोलर सेल के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया। वेबिनार के अंत में डॉ अनिता भाना ने आभार माना। वेबिनार में महाविद्यालय के प्रो. लोकेश जारवाल, प्रो चारुशिला भोंसले, प्रो. उज्जवला बाबर, प्रो. शर्मिला काटे, प्रो. प्रमोद परिहार, प्रो. महेन्द्र गुजराती, श्री मनीष दुबे, कुं. भावना जोशी सहित महाविद्यालय की छात्राये उपस्थित थी।