सांसद युवा खेल महोत्सव को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 22 व 23 को देवास में होगा फाइनल

कल खिलाडिय़ों का निकलेगा मार्च पास्ट

सांसद युवा खेल महोत्सव को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 22 व 23 को देवास में होगा फाइनल

सांसद युवा खेल महोत्सव को लेकर बैठक का हुआ आयोजन, 22 व 23 को देवास में होगा फाइनल
- कल खिलाडिय़ों का निकलेगा मार्च पास्ट

KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश


देवास। 
देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद युवा खेल महोत्सव का फाइनल मैच 22 व 23 जनवरी को देवास में आयोजित होंगे। जिसमें लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा से जीती हुई टीमें हिस्सा लेगी। 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे जवाहर चौक से सयाजी द्वार तक खिलाडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट निकाला जाएगा। जिनका स्वागत सभी खेल संगठन, सामाजिक संस्थाएं, व्यापारिक संस्थाओं द्वारा किया जाएगा। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक संस्थाओं से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में सांसद युवा खेल महोत्सव के लोकसभा प्रभारी हरिसिंह धनगर, विधानसभा प्रभारी रामचरण पटेल,विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव, महेश चौहान, अजय तोमर, विकास गिरी, प्रवीण वर्मा, निलेश वर्मा, राम यादव, गोपाल खत्री, संजय दायमा, नीरज सिंह चौहान, शेखर कौशल, सोनू परमार, रितु सावनेर, संजय ठाकुर, रितेश उपाध्याय, हेमेंद्र निगम काकू, मनीष चौधरी, पंकज वर्मा, प्रवीण सांगते, जितेंद्र गिल्लोरे, सुमेरसिंह ठाकुर, संदीप जाधव, सुरेंद्रसिंह परिहार, जितेंद्र गोस्वामी, गोलू प्रजापति, राजेश बराना, आतिश माली, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, हरीश मालवीय, वीरेंद्रसिंह ठाकुर, संजयसिंह ठाकुर, बंटी मांगरोलिया, नितिन शेल्के, गौरव दुबे, रोहित शर्मा, योगेश शर्मा, दिलीप यादव, शंभू अग्रवाल, पवन यादव, एसएन नामदेव, गौरव कदम, शेखर कौशल अतुल मोदी सहित अनेक खिलाड़ी एवं समाजसेवी उपस्थित थे। उक्त जानकारी सांसद खेल महोत्सव लोकसभा प्रभारी हरिसिंह धनगर ने दी।