दीपावली पर परिषद करेगा शहर को जगमग
दीपावली पर परिषद करेगा शहर को जगमग
गेपसागर की पाल पर रहेगा विशेष आकर्षण चौराये पर शहनाई से होगा स्वागत, स्टेच्यू और ढोल धमाके करेंगे धमाल
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूँगरपुर,राज
डूंगरपुर - दीपावली पर शहर को रौशनी से जगमग करने और त्यौहार को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाने को लेकर नगरपरिषद ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। रविवार रात को सभापति अमृत कलासुआ और उप सभापति सुदर्शन जैन व नगर परिषद पार्षदों की टीम ने तैयारियों को जायजा लिया और शहरवासियों के मनोरंजन हेतु विभिन्न तरह के आयोजन करने की बात कही। सभापति ने बताया कि इस बार तहसील चौराये पर शहनाई और ढोल शहरवासियों का स्वागत करेंगे वही सेल्फी पॉइंट,कालबेलिया डांस,कठपुतली डांस,कच्ची घोड़ी सहित कई कार्य्रकम आकषर्ण का केंद्र रहेंगे इस बार बच्चो के लिए विशेष आकर्षण रहेगा,बच्चो के लिए टोल और बोना मैन उनका मनोरंजन करेंगे वही पाल पर शहरवासियों का स्वागत फूलो से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार दिवाली पर सेल्फी पॉइंट और राम दरबार आकर्षण का केंद्र रहेगा वही राजस्थानी लोक के नृत्य लोगो का मनोरंजन करेंगे। सभापति ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि दिवाली पर्व को सावधानी से मनाये और कोविड 19 के नियमो का पालन भी करे।