डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा लिखित कहानी "सेमेस्टर ब्रेक"का प्रसारण आकाशवाणी आगरा

kTG Samachar आपकी बात हमारा साथ

पत्रकार

हरिओम (SINGH SAHAB)

बरहन आगरा 

टाइटल

सेमेस्टर ब्रेक"का प्रसारण आकाशवाणी आगरा

आगरा डॉ राकेश कुमार सिंह द्वारा लिखित कहानी "सेमेस्टर ब्रेक"का प्रसारण आकाशवाणी आगरा केंद्र से आज शाम 6:40 पर मजदूर मंडल प्रोग्राम के तहत हुआ

सेमेस्टर ब्रेक कहानी उस सच्चाई को बयान करती है कि किस तरह एक सीधा साधा पढ़ा-लिखा युवक इस नापाकवाले सिस्टम का शिकार हो जाता है, और उसका हर जगह दोहन होता हैइस कहानी को सुनकर आप एक असामान्य में पड़ जाओगे की क्या सिस्टम सच में सीधा साधा पढ़ा-लिखा युवक इस नापाकवाले सिस्टम का शिकार हो गया

आज के दौर में गुरुओं को जो सम्मान मिलना चाहिए वह क्यों नहीं मिल पा रहा इसके पीछे कौन जिम्मेदार है गुरु शिष्य या फिर कोई और

आज भागदौड़ की जिंदगी में आप देखते ही हैं स्टूडेंट के पास भी वक्त नहीं है अपनी  स्टडी के लिए ऊपर से ब्रोकर नाम के जीव शिक्षा में दखल देकर शिक्षा की कमर तोड़ दी वह स्टूडेंट को कॉलेज आने ही नहीं देता कॉलेज के बाहर ही लपक लेता है एक शिक्षक साल भर में जितना नहीं कमा पाता है उतना यह सेशन की शुरुआत में ही कमा के स्टूडेंट को तन्हा अपने हाल छोड़ देता है