तुलसी विवाह के आयोजन को लेकर श्रीनाथ मंदिर परिसर में सनातन धर्म सेवा समिति की हुई बैठक
तुलसी विवाह के आयोजन को लेकर श्रीनाथ मंदिर परिसर में सनातन धर्म सेवा समिति की हुई बैठक
केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज डूंगरपुर। तुलसी विवाह के आयोजन को लेकर शनिवार को गेपसागर की पाल स्थित श्रीनाथजी मंदिर परिसर में सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई आयोजित। बैठक में सोमवार को आयोजित होने वाले तुलसी विवाह उत्सव कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सनातन धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए बताया कि पूर्व की भांति इसवर्ष ठाकुरजी का तुलसी विवाह आयोजन किया जाएगा। बैठक में पूर्व पाषर्द मुकेश श्रीमाल ने तुलसी विवाह आयोजन की संपूर्ण कार्य योजना प्रकाश डालते हुए बताया कि सोमवार शाम पांच बजे मुरलीधरजी मंदिर से ठाकुर जी का वर घोडा बारात निकलेगी। जो पुराने अस्पताल से कंसारा चौक, सोनिया चौक, माणक चौक, सराफ बाजार होते हुए मोचीबाजार से घुमटा बाजार से वापस गेपसागर की पाल श्रीनाथजी मंदिर पहंुचेगा। जहां पर वधु पक्ष द्वारा बारात की आगवानी की जाएगी। वर पक्ष से विपिन प्रभुलाल कंसारा एवं वधुपक्ष से विनोद कुरिचंद्र सुथार यजमान रहेगेेै। बैठक में वर पक्ष के लिए मुरलीधरजी मंदिर की व्यवस्था के लिए गजेंद्र श्रीमाल, मुरली शाह, एवं अजित कंसारा को जिम्मेदारी सौपी गई। वधु पक्ष के लिए भुपेश शर्मा, मुकेश श्रीमाल, रमेश वरियानी व सुरेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी सौपी गई।