सरकार ने दी आमजन को दी सुविधा कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट में है गलती, तो कोविन पोर्टल पर जाकर खुद सुधार सकेंगे
सरकार ने दी आमजन को दी सुविधा कोविड वैक्सीन सर्टीफिकेट में है गलती, तो कोविन पोर्टल पर जाकर खुद सुधार सकेंगे
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राजस्थान डूंगरपुर।कोरोना वैक्सीन लगवा चुके नागरिक अपने कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट में हुई गलतियों को कोविन पोर्टल पर अब खुद ही ठीक कर सकते हैं। सरकार ने एक नए अपडेट की घोषणा की है, जो आवेदक को वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट में प्रिंट हुए नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नम्बर में अनजाने में हुई गलती को सुधारने की सुविधा देगा। उपयोगकर्ता कोविन वेबसाइट के जरिए यह सुधार कर सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. महेन्द्र कुमार परमार ने बताया कि अगर कोविन वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट में अनजाने में आपके नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नम्बर में कोई गलती हुई है, तो आप उसे स्वयं ठीक कर सकते हैं। कोविन की वेबसाइट पर जाएं और इस संबंध में अपनी समस्या को दुरुस्त करें। कोविड वैक्सीनेशन सर्टीफिकेट यात्रा के वक्त और कई अन्य परिसरों तक जाने-आने में हमारे काम आते हैं। आप इस लिंक https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर एवं ओटीपी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं। अकाउंट ओपन होते ही ’रेज ऐन इश्यू्य ऑप्शन को ओपन करें। ’रेज ऐन इश्यू्य ऑप्शन ओपन होने पर आप नाम, जन्मतिथि, लिंग और आईडी नम्बर में से कोई दो गलतियां सुधार सकते हैं। इसके बाद आप उसमें कोई चेन्ज नहीं कर पाएंगे। आरसीएचओ डॉ. कांतिलाल पलात ने बताया कि कार्यालय में कई लोग सटीर्फिकेट में हुई गलती को सुधाने के बारे मे जानकारी लेने आते थे लेकिन पहले इसमे बदलाव करने का कोई प्रक्रिया नही थी। सटीर्फिकट गलत होने से अन्य राज्य व अन्य देशो मे जाने के नही कर पा रहे है। ऐसे में भारत सरकार द्वारा यह बदलाव की यह सुविधा अब दी जा रही है। जिसे स्वयः द्वारा बदलाव किया जा सकता है। यह सुविधा सरकार द्वारा केवल एक बार दी जाएगी। डाटा अपडेट करने के बाद यह बदलाव आपके दूसरे वैक्सीनेशन के बाद डाउनलोड होने वाले सटीर्फिकेट में दिखाइ देगा।