गहलोत सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें- श्रीमती भगोरा*

गहलोत सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें- श्रीमती भगोरा

गहलोत सरकार की योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें- श्रीमती भगोरा*

पूर्व प्रधान से पशुधन बीमा योजना शुरू कराने की पशुपालकों ने की मांग

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर।गहलोत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करने में कोई कसर नही छोड़े सरकार हर कदम पर आमजन के साथ है यह उदगार पँचायत समिति सीमलवाड़ा की पूर्व प्रधान एडवोकेट श्रीमती निमिषा भगोरा ने आज 10 नवम्बर को चौरासी विधानसभा के ग्राम पंचायत सादड़िया में आयोजित प्रशासन गांवो के संग अभियान में अपने सम्बोधन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन गांवो के संग अभियान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की महत्वकांशी योजना है जिसमे एक ही स्थान पर ग्रामीणों के महत्वपूर्ण कार्यो को निपटाया जा रहा है जिसमे ग्रामीण भी अपने कार्यो को लेकर पहुंचे। इस अवसर पर पशुपालकों ने पूर्व प्रधान के समक्ष पशुधन बीमा योजना शुरू कराने की मांग रखते हुए कहा कि पशुओं के निधन हो जाने से काफी क्षति पहुंचती है अतः सरकार को निःशुल्क पशुधन बीमा योजना शुरू कराई जाएं। पूर्व प्रधान श्रीमती भगोरा ने आश्वस्त करते जल्द ही सरकार को अवगत कराने की बात कही। शिविर में पट्टे वितरण, किसानों को कॉपरेटिव बैंक से ऋण वितरण, टीकाकरण, कृषि संयंत्र आदि महत्वपूर्ण कार्य निपटाएं गए। शिविर में तहसीलदार जगदीश बामणिया, विकास अधिकारी मणिलाल, पँचायत समिति प्रधान कारीलाल ननोमा, सरपँच रेखा डामोर, उपसरपंच दिलीप डामोर, चौरासी युवा कांग्रेस नेता रूपचन्द भगोरा सहित वार्ड पंच सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने विभागनुसार राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।