रीट परीक्षा 2021 की सीबीआई जांच की मांग को लेकर डूंगरपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

रीट परीक्षा 2021 की सीबीआई जांच की मांग को लेकर डूंगरपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

रीट परीक्षा 2021 की सीबीआई जांच की मांग को लेकर डूंगरपुर भाजपा ओबीसी मोर्चा ने उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन

केटीजी समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राज

डूंगरपुर। डूंगरपुर ओबीसी मोर्चा नगर मंडल की ओर से सोमवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौप रीट परीक्षा 2021 के पेपर लीक सीबीआई जांच करने की मांग रखी। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि पिछले कई दिनों से रीट परीक्षा में हुई धंधली को लेकर भाजपा आंदोलन कर रही है। रीट परीक्षा 2021 में 26 हजार आवेदन निकाले गए थे। जिसमें 16 हजार लोगों ने आवेदन किए थे लेकिन जिस प्रकार रीट परीक्षा 2021 भर्ती में राज्य सरकार के घोटाला के घोटाला निकलकर सामने आ रहे है और जब भी भारतीय जनता पार्टी उठाया मुद्दा उठाया। लेकिन सरकार हमेशा नकारती रही है। जबकी एससोजी की रिपोर्ट में ये सामने आया है कि रीट परीक्षा 2021 में धांधली होना सामने आया है और रिपोर्ट में बताया कि शिक्षा सुंकुल से पेपर चुराकर करोड रूपयों में गया है। ऐेसे में भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि एससोजी की ओर से जा रही जांच को सीबीआई से कराए जाए। कलासुआ ने कहा कि एसओजी की जांच सिर्फ कुछ लिमिट तक ही है। एससोजी मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से जांच और पुछताछ नहीं कर सकती है। सिर्फ सीबीआई है पुछताछ कर सकती है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के माध्यम से सरकार से कहना चाहाती है। पूरी घपले बाजी की जांच सीबीआई की जाए।