मनोज राजानी का आरोप केवल बीजेपी अनुशंसित लोगों को ही मिलेगी मुफ्त राशन की खाद्यान पर्ची
मनोज राजानी का आरोप क्राइसिस कमेटी व भाजपा के पूर्व पार्षदों के माध्यम से उन्ही को दिया जाएगा मुफ्त राशन जो भारतीय जनता पार्टी से संबंधित लोग हैं
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास : शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों को आज तक मुफ्त अनाज मिलना तो दूर खाद्यान्न पर्ची तक नहीं मिल पाई है। यही नहीं योजना में फेरबदल कर केवल बीजेपी नेताओं द्वारा अनुमोदित लोगों को ही अनाज देने का भी कुचक्र रचा गया है। राजानी के मुताबिक कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के दौरान केंद्र और राज्य सरकार ने जोर शोर के साथ घोषणा की थी की सभी गरीबों को निःशुल्क अनाज दिया जाएगा शिवराज सिंह सरकार ने यह भी घोषणा की थी कि जिनके पास गुलाबी राशन कार्ड हैं उन्हें भी अनाज निःशुल्क मिलेगा ,वही कुछ श्रेणियां चिन्हित कर कहा था कि जो राशन लेना चाहें वे अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड की फोटो कॉपी, राशन कार्ड की फोटो कॉपी लगाकर नगर निगम मे जमा कर दें। देवास शहर के लोगों ने जनप्रतिनिधियों एवं क्राइसिस कमेटी के माध्यम से आवेदन तैयार कर नगर निगम में जमा कर दिए। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि देवास शहर में ही करीब 10 से 15 हजार लोगों ने मुफ्त अनाज लेने के लिए आवेदन किए हैं।राजानी का आरोप है कि इस योजना में अब फेरबदल कर दिया गया है। अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिन्होंने गुलाबी राशन कार्ड पर आज तक राशन नहीं लिया है उन्हें ही मुफ्त राशन की खाद्यान्न पर्ची बना कर दी जाएगी। नगर निगम के कर्मचारी इन नामों में से हजार पंद्रह सौ लोगो के नाम निकाल रहे हैं। भा.ज.पा. के पूर्व पार्षदो की अनुशंसा पर चिन्हित नामों को भोपाल भेजा जाएगा, वहाँ से स्वीकृति के पश्चात यह अनाज वार्ड स्तरीय क्राइसिस कमेटी व भा.ज.पा. के पूर्व पार्षदों के माध्यम से उन्ही को दिया जाएगा जो भारतीय जनता पार्टी से संबंधित लोग हैं। आम लोगों लोगों को पता ही नहीं है की उनके साथ छल किया जा रहा है। वे अपने मोबाइल को चेक कर रहे हैं कि नगर निगम से उन्हें निःशुल्क अनाज लेने के लिए एसएमएस आएगा।
घोषणा अनुरूप सभी को दिलाए राशन।
राजानी का दावा है कि 30 मई को निःशुल्क राशन दिया जाना था लेकिन आज तक इस संदर्भ में कोई सूचना किसी के पास भी नहीं आई है। शहर जिला कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला से मांग की है कि वह वस्तु स्थिति स्पष्ट करें और शासन के निर्देशानुसार सभी को निशुल्क राशन दिलाए, फिर चाहे वे 10 हजार हितग्राही हो या 15 हजार । राजानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मांग की है कि उन्होंने जब राशन देने की घोषणा की है तो फिर सभी को शीघ्र ही राशन दिया जाए।