राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ।

राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ।

KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा,सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।

लखनऊ -2 जुलाई 2022 को  अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक दारूलसफा लखनऊ ए-ब्लॉक के कामनहाल मे सम्पन्न हुई।महासभा के संगठन को जन जन तक ले जाने महासभा का सक्रिय सदस्य बनाने महासभा की जनपदो की कमेटियों को मजबूत करने तथा आगामी नवम्बर माह मे शिल्पकार महासभा का प्रान्तीय अधिवेशन लखनऊ मे करने का निर्णय लिया गया।

मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्वमंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा ने अपने समापन भाषण मे कहा कि प्रदेश के विश्वकर्मा समाज को हमारे संगठन से काफी उम्मीदें हैं। महासभा के पदाधिकारियों को विश्वकर्मा समाज के उत्पीडन और अत्याचार की लडाई लडने के लिये तथा समाज की मदद करने के लिये आगे आना होगा। कार्यकारिणी की बैठक मे उपस्थित सभी प्रतिनिधियो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि महासभा का संगठन अपने विश्वकर्मा समाज की जातीय जनगणना स्वयं कराये ताकि समाज की वास्तविक जनसंख्या का पता लग सके।

बैठक मे समाज के पदाधिकारियों और नौजवानों का प्रशिक्षण शिविर चलाने तथा कैडर बनाने पर जोर दिया गया। इसीलिए 3 जुलाई को प्रदेश के विश्वकर्मा ब्रिगेड की बैठक तथा 24 जुलाई को प्रदेश के अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के जिलाध्यक्षों उपाध्यक्षो महासचिव तथा विधानसभा अध्यक्षो की बैठक दारूलसफा के कामनहाल ए-ब्लाक मे लखनऊ मे आयोजित की गयी है। बैठक मे संगठन की विधानसभावार समीक्षा की जायेगी। उन्होंने मे सभी मण्डल प्रभारियो को निर्देश दिया कि वे जनपद मे होने वाली महासभा की मासिक बैठको को सुनिश्चित कराये तथा उसमे स्वयं उपस्थित होकर जनपद के संगठन की समस्याओं का निराकरण करायें।

श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज नगरपालिका के चुनाव लडने की अभी से तैयारी करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नगरपालिका व टाऊन एरिया के चुनाव मे समाज के लोग जीत सकें। श्री विश्वकर्मा ने शिल्पकार समाज की सभी जातियो व उपजातियों को शिल्पकार महासभा के संगठन से जोडने के लिये प्रदेश जिला व विधानसभा स्तर पर पदाधिकारी बनाने तथा हर कार्यक्रम मे जोडने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगस्त माह से तीन महीने तक लगातार विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा का सदस्यता अभियान चलाकर पूरे प्रदेश मे विश्वकर्मा समाज का ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाया जायेगा। उत्पीडन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जौनपुर की घटना मे 5 जुलाई को केवटही गांव तथा बागपत की घटना मे 12 जुलाई को वह बाछौड गांव मे स्वयं जायेगे तथा पीडित परिवार से मिलकर उनकी मदद करेगे। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि वह समाज के ऊपर अत्याचार व उत्पीड़न बर्दाश्त नही करेगे तथा सडकों पर उतर उसकी लडाई लडेगे।

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अच्छे लाल विश्वकर्मा ने की। कार्यकारिणी की बैठक मे राष्ट्रीय सचिव श्री शशिकांत शर्मा रायबरेली सदस्य श्री पवन झा झांसी श्री आशुतोष विश्वकर्मा प्रदेश अध्यक्ष विश्वकर्मा ब्रिगेड बिजनौर महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गण श्री सूरजबली विश्वकर्मा उपाध्यक्ष कानपुर श्री राम अवतार विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गाजीपुर श्री शिवकुमार विश्वकर्मा उपाध्यक्ष गोण्डा प्रदेश सचिव गण सर्वश्री श्यामजी विश्वकर्मा प्रदेश सचिव सन्तकबीरनगर श्री हरेन्द्र विश्वकर्मा सचिव गाजीपुर दानकिशोर विश्वकर्मा सचिव लखनऊ सरदार बलविन्दर धीमान सचिव मुजफ्फरनगर महेन्द्र विश्वकर्मा सचिव प्रयागराज छोटे सिंह विश्वकर्मा सचिव कानपुर अरुण कुमार सोनी सचिव गोण्डा राजकुमार विश्वकर्मा सचिव प्रतापगढ सदस्यगण सर्वश्री बलराम विश्वकर्मा गाजीपुर अनिल विश्वकर्मा लखनऊ ओम प्रकाश विश्वकर्मा बाराबंकी रवीन्द्र विश्वकर्मा लखनऊ मनीराम विश्वकर्मा गोण्डा महेश विश्वकर्मा जालौन रामभजन विश्वकर्मा आदि ने अपने विचार ब्यक्त किये।