भाजपा के बाद अब कांग्रेस मे भी दिखे बगावती तेवर उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ने को मजबूर
कांग्रेस मे भी अब टिकट वितरण के बाद विरोध दिखना शुरू हो गया वार्ड 17 से नाहिदा सादिक अली ने टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फैसला
KTG समाचार आरिफ खान देवास मध्यप्रदेश
देवास!नगर निगम चुनाव की तैयारियो के चलते जैसे ही भाजपा के प्रत्याशीयो की सूची आने के बाद उम्मीदवारों ने विरोध जताया वैसे ही कांग्रेस मे भी ज़ब उम्मीदवारो की सूची आई तब कांग्रेस प्रत्याशीयो ने भी अपना विरोध जताना शुरू कर दिया हैं इसी क्रम मे वार्ड 17 रसूलपुर से कांग्रेस की पूर्व पार्षद रही नहिदा बी ने भी अपना कड़ा विरोध जताया हैं उनका विरोध हैं की आख़री समय तक सूची मे उनका नाम चल रहा था पर अचानक फाइनल सूची के आते ही पूरा समीकरण बदल गया उनका कहना हैं की उनका टिकट का सौदा किया गया हैं और उनके बदले जिसे टिकट दिया गया वो दो बार पार्टी से हार चुके हैं और ये टिकट भी उन्ही के परिवार मे दिया गया जिस पर नहिदा बी ने उसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा की मुझे सभी बड़े नेताओं ने अस्वासन दिया था की इस बार कोई परिवारवाद या किसी की सिफारिश नहीं चलेगी इस बार योग्य उम्मीदवार को ही टिकट दिया जायेगा उसके बाद भी उन्ही को टिकट दिया गया
उनका यह भी कहना हैं की क्या दूसरे कार्यकर्त्ता का अधिकार नहीं हैं की वो भी चुनाव लड़े क्यूँ की सभी कार्यकर्त्ता पूरी लगन और मेहनत से पार्टी के लिए कार्य करते उन्होंने अब निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया हैं और कांग्रेस पार्टी को खुली चुनौती दी की अब वो निर्दलीय ही अपनी जीत दर्ज करेंगी