बेतहाशा बढ़ती बेलगाम महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला सीधी का16 जुलाई से 25जुलाई तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान
बेतहाशा बढ़ती बेलगाम महंगाई के विरोध में आम आदमी पार्टी जिला सीधी का16 जुलाई से 25जुलाई तक चलेगा हस्ताक्षर अभियान
केटीजी समाचार म.प्र. जिला सिंगरौली से ब्यूरो चीफ लक्ष्मण चतुर्वेदी के साथ राजेश पांडे की रिपोर्ट
आम आदमी पार्टी का सीधी जिले की चारों विधानसभा सीधी,सिहावल, चुरहट,धौहनी में लगातार जारी है हस्ताक्षर अभियान
एमपी (सीधी-सिगरौली) :- आज दिनांक 17/07/2021 आम आदमी पार्टी के सीधी जिला अध्यक्ष इंजीनियर विवेक सोनी ने बड़े हर्ष के साथ प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी का प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान हमारे सीधी जिले की चारों विधानसभाओं में 16 जुलाई से 25 जुलाई तक लगातार हर एक विधानसभा में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। विधानसभा सीधी, विधानसभा चुरहट, विधानसभा सिहावल, विधानसभा धौहनी, मे लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जनता के पास जाकर प्रदेश में बड़ी हुई महंगाई को लेकर जनता को रूबरू करा कर हस्ताक्षर करा कर महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर के यह बताएंगे कि एक तरफ देश हमारा कोरोला आर्थिक संकट से जूझ रहा है। और सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी की सरकार लगातार डीजल और पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर जनता का खून चूसने का काम कर रही है।वही आम आदमी पार्टी लगातार जनता के जन हितेषी मुद्दों को उठाने का काम की है, और जनता भली भाति जानती है, कि देश जिस आर्थिक संकट से गुजर रहा है और इस महंगाई का प्रभाव कहीं ना कहीं हमारी खाद्य सामग्री पर भी बहुत ज्यादा पड़ा हुआ है ।जो खाद्य पदार्थ भी है उस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। और हमारी माताएं बहने जो रसोई चलाती हैं वह बहुत अच्छे से भलीभांति जान नहीं है कि इस संकट की घड़ी में एक तरफ से लोगों का आय में भी कमी आई है और सरकार लगातार इस तरह बेतहाशा महंगाई कर रही है, कि लग रहा है कि हमारी माताएं बहनों को रसोई चलाना भी मुश्किल हो जाएगा। आम आदमी पार्टी इसी तारतम्य में सीधी जिले की चारों विधानसभाओं में हस्ताक्षर अभियान चलाकर के जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर यह बताएगी कि प्रदेश में बैठी अंधी शिवराज मामा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई पर लगाम लगाए, और डीजल पेट्रोल में जो वेट बढ़ाया गया है उसको कम करें, और रसोई सामान में जिस तरह से वृद्धि हुई है खाद्य सामग्री किसी से छुपा नहीं रहा है।तो भारतीय जनता पार्टी कि सरकार को महंगाई पर काबू रखना होगा,नहीं तो आम आदमी पार्टी जनता के जन हितेषी मुद्दों को लेकर के आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।।