जिला प्रभारी मंत्री यादव ने चिखली में की जनसुनवाई

जिला प्रभारी मंत्री यादव ने चिखली में की जनसुनवाई

जिला प्रभारी मंत्री यादव ने चिखली में की जनसुनवाई

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर, राज

डूंगरपुर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिखली में प्रभारी राज्यमंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने जनसुनवाई करते हुए पंचायत समिति चिखली में लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को प्रभावी निस्तारण के निर्देश प्रदान किए। इस अवसर पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा एवं जिला कलक्टर ओला भी मौजूद रहें। जनसुनवाई में प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना को लेकर जिले में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों सहित चिकित्सकीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी। मुख्यमंत्री का विजन रहा है कि धरातल तक योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार ने ईलाज के लिए चिरंजीवी योजना लागू की। साथ ही जिले में सडकें, कॉलेज सहित कई सौगातंे दी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में एक-एक ब्लॉक का ध्यान रखते हुए नए विकास के कार्य स्थापित किए है। जन सुनवाई के दौरान प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार आमजन के कार्य त्वरित गति से किए जाएं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत जिले में किए जाने वाले कार्यों को प्राथमिकता से लेने और बजट घोषणा की क्रियान्विती शीघ्र करने के भी निर्देश दिए। साथ ही विभागों से घोषणा के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान लोगों ने ग्राम पंचायत डूंगर में स्थित भैं का नाका जलसंगम सिचाई परियोजना के सुढृरिकरण, पंचायत समिति क्षेत्र में चर्चित पड़े जर्जर पड़े तालाबों की मरम्मत, रोजगार सहायकों का मानदेय बढ़ाये जाने, मनरेगा ने कार्य दिवस दो सौ दिवस करने आदि की परिवेदनाएं प्रस्तुत की। जन सुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजना के बारें में जानकारी देते हुए कहा की सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों के पास पहुंचे इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। जिला कलक्टर ओल ने जनप्रतिनिधियों एवं लोगों से अपील की कोरोना की तीसरी को देखते हुए अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाएं। जन सुनवाई के दौरान विकास अधिकारी चिखली द्वारा राज्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार हर संभव गरीबों के कल्याण के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजना, पेंशन योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में लोगों को जानकारी ।ंदी उन्होंने कहा पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहें इस हेतु समन्वित प्रयास करना होगा। जन सुनवाई के दौरान ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी चिखली ब्लॉक कोविड-19 वैक्सीनेशन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। चिखली उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास, विकास अधिकारी मोहित दवे, तहसीलदार जगदीश बामणिया, नायब तहसीलदार देवचंद बुनकर, प्रधान शर्मिला ताबियाड़, समाजसेवी प्रियकांत पंड्या, पूर्व प्रधान महेंद्र बरजोड, असरार अहमद, भरत नागदा, मनोहरसिंह चौहान, बसंती बागडिया, सेवादल के बच्चूराम खराड़ी, प्रद्युमनसिंह चौहान, शंकरलाल पारगी, रूपशंकर पाटीदार, पुरूषोत्तम पाटीदार, खातुराम बागडिय़ा, आकाश माली, सरपंच रीना बामणिया, जिला परिषद सदस्य कांता डामोर, ंपंचायत समिति सदस्य राजेन्द्र बामणिया, अधिकारी एवं कर्मचारी आदि मौजूद रहंे।