योगी जी के पुनः: मुख्यमंत्री बनने पर आतिशबाजी कर लड्डूओं का किया वितरण।
KTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश
देवास। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने एवं योगी आदित्यनाथ के पुन: मुख्यमंत्री बनने पर समाजसेवी दिलीप अग्रवाल के नेतृत्व में माँ क्षिप्रा के पावन तट एवं सयाजी द्वार पर आतिशबाजी एवं मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया। घनश्याम मोदी ने बताया कि बाबा योगी नाथ जी की जीत की खुशी में 551 किलो मोतीचूर के लड्डूओं का वितरण श्री गोविन्द गौ रक्षा धाम, श्री हरिकृष्ण मानव गौ सेवा संस्थान भीमसी नागुखेडी के संस्थापक और अध्यक्ष एवं श्रीजी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेवा समिति के संरक्षक दिलीप अग्रवाल के द्वारा किया गया। लड्डूओं का वितरण क्षिप्रा एवं देवास शहर के सयाजीद्वार पर भव्य आतिशबाजी एवं ढोल-ढमाकों के साथ जश्र मनाते हुए किया गया।