प्रधानमंत्री का वसूली मॉडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध के कई अपनाऐ हथकंडे
केंद्र की सरकार मोदी सरकार पर महिलाओ ने तीखे शब्दों से किया प्रहार अब की बार हार हार हार हार
प्रधानमंत्री का वसूली मॉडल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध के कई अपनाऐ हथकंडे
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी राजगढ़ अलवर राजस्थान
जिला महिला काँग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में आज दिनाँक 7 जुलाई को प्रातः काल 11 बजे स्थानीय भवानी तोप चौराहे से सैंकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर खाली गैस सिलेंडर को फूलमालाओं से सजाकर सिलेंडर के अर्थी जुलूस के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने सिरों पर लकड़ियों के बण्डल और गोबर के सूखे उपलों थेपड़ो की भरी तगारियों को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाज़ी करते हुए अर्थी जुलूस के रूप में मिनी सचिवालय पहुँचने पर मिनी सचिवालय के बाहर उल्टा गैस चूल्हा रख कर परम्परागत मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ियों और ऊपलों से दाल रोटी बना कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश में चहुँओर बेहताशा बढ़ती महंगाई खाद्य सामग्री सब्जी सरसों तेल आटा दाल रसोई गैस सिलेंडर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में दिन प्रतिदिन लगातार हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी के विरोध स्वरूप महिलाओं द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही सभी ब्लॉक में भी महिला कार्यकर्ताओं द्वारा महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया।
नगर परिषद की सभापति बीना गुप्ता ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार की कुनीतियों एवं कुप्रबंधन ने इस आपदा के वक्त देश को गहरे संकट में डाल दिया है। कोरोना महामारी के बीच विषम परिस्थितियों में मोदी सरकार गरीब मजदूर किसान व मिडिल क्लास को राहत एवं सहायता देने की बजाय टैक्स का बोझ डालकर लूट और झूठ का काम कर रही है।
नगर परिषद की पूर्व सभापति एवं महिला काँग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी ने कहा कि समय रहते अब भी मोदी सरकार अपनी नीतियों को बदल कर पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करके जनता को तुरंत राहत प्रदान करें पेट्रोल डीजल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को GST के दायरे में लाएं रसोई गैस के दाम कम करें लाखों परिवारों ने गैस का इस्तेमाल बंद कर दिया है
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमलेश सैनी सभापति बीना गुप्ता भगवती देवी सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए।