विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एंबुलेंस भेंट की

मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए इंतजाम किये

विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एंबुलेंस भेंट की
थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा
विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एंबुलेंस भेंट की
विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एंबुलेंस भेंट की

विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से एंबुलेंस भेंट की

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

सकट अलवर राजस्थान राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के टहला कस्बे में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को मध्य नजर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला सकट व प्रतापगढ़ थानागाजी के लिएअपने विधायक कोटे से 52 लाख 35 हजार रुपए की लागत से तीनों सीएचसीओ के लिए एक एक एंबुलेंस भेंट की साथ ही विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टहला के लिए 1 लाख 16 हजार रुपए की राशि के 2 नग कार्डिक मॉनिटर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकट के लिए 1 लाख 46 हजार रुपए की राशि के तीन नग कंप्यूटर मय प्रिंटर व 1 लाख 58 हजार रुपए की राशि का 1 नग बायोमेट्रिक एनालाईजर भेट इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी । ग्रामीणों को 24 घंटे गांव में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी । कार्यक्रम के दौरान टहला के ग्रामीणों ने विधायक से टहला में कॉलेज खुलवाने व तालाब से राजगढ़ को जाने वाले छतिग्रस्त सड़क मार्ग का नवीनीकरण कराने की मांग की । जिसथे।र विधायक ने टहला मे कॉलेज खोलने का ग्रामीणों को आश्वासन देने के साथ ही जल्द ही सड़क का नवीनीकरण कार्य करवाने की घोषणा की । कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधायक को मानदेय बढ़ाने एवं नियमित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा । वहीं सीएचसी अधिकारी प्रभारी टहला डॉ उमराव सिंह मीणा के नेतृत्व में सीएचसी टहला के चिकित्सा विस्तार व विकास कार्य के लिए योगदान देने वाले सभी भामाशाह का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा टहला सरपंच प्रेम बाला शर्मा सरपंच मुकेश मंडावरी नाथलवाड़ा राजगढ़ उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा पांडुपोल मंदिर के महंत बाबूलाल शर्मा मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी अलवर ओम प्रकाश मीणा एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजगढ़ डॉ. रामस्वरूप मीणा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी टहला डॉ.उमराव सिंह मीणा प्रधानाचार्य नंदकिशोर मीणा टहला थानाप्रभारी लक्ष्मी नारायण मीणा प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह खटीक कुंडला सरपंच राजेश कुमार बेरवा ने हरी झंडी दिखाकर एम्बूलेन्सो को रवाना किया । इस मौके पर सीएचसी सकट के प्रभारी अधिकारी डॉ मनोज कुमार मीणा सीएचसी प्रतापगढ़ के चिकित्सा अधिकारी डॉ समर्थ लाल मीणा सीएचसी टहला स्टाफ के डॉ.अभिमन्यु सिद्ध डॉ. विनयराज देवतवाल डॉ. अंजलि मीणा महेंद्र जैमन एवं राजपुर सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।