कुमार ऑटोव्हील्स रुद्रपुर में महिंद्रा की नई स्कार्पियो N की हुई भव्य लॉन्चिंग
ब्यूरो रिपोर्ट... रामपाल सिंह धनगर
रुद्रपुर... महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए वाहन स्कॉर्पियो N की भव्य लॉन्चिंग मैं0 कुमार ऑटो व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड किच्छा बायपास रोड रूद्रपुर में की गई। लॉन्चिंग में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टी0सी0 विशिष्ट अतिथि अर्जुन अवार्ड प्राप्त पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार एवं कंपनी के सीएमडी शिवकुमार अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल सौरभ अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इस अवसर पर कंपनी के महाप्रबंधक सेल्स विपिन पांडे द्वारा वाहन के फीचर व उसकी खूबियों एवं कंपनी के अभी तक की उपलब्धियों को सम्मानित ग्राहकों व उपस्थित लोगों के समक्ष रखा गया।
उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो विगत 20 वर्षों से एसयूवी मैं लीडर रही है अब महिंद्रा ने स्कॉर्पियो N को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। स्कॉर्पियो N की प्राइस 11.99 लाख से शुरू होकर 19.49 लाख तक पहुंच जाती है। स्कॉर्पियो N वेरिएंट्स जेड2, जेड4, जेड6, एवं जेड8 में उपलब्ध है। यह 6 सीटर एवं 7 सीटर लेआउट में भी उपलब्ध है।
इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन के दोनों ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें 2.2 लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132पीएस/300एनएम) और 175पीएस (370एनएम और 380एनएम) के साथ दिया गया है। इसके 2.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370एनएम और 380एनएम) है। दोनों इंजन के साथ इसमें 6-speed मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर बॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर, व्हील, ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है जबकि डीजल इंजन के साथ 4 व्हील ड्राइव का आप्शन भी रखा गया है।
इसमें 8,इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल कूज कंट्रोल वायरलेस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसके फीचर्स लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयर बैग रियर पार्किंग कैमरा हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं।
कंपनी के निदेशकों द्वारा बताया गया कि कार्य की गुणवत्ता परफॉर्मेंस क्वालिटी के कारण ही हमारी गिनती इंडिया के टॉप डीलर्स में होती है।
उनके द्वारा महिंद्रा वाहन के रखरखाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बताया गया कि भविष्य महिंद्रा के और भी सेगमेंट देखने को मिलेंगे।
इस अवसर पर महिंद्रा कंपनी के अधिकारी गण एवं शोरूम के कर्मचारी इंश्योरेंस व फाइनेंस कंपनी के अधिकारी गण सहित शहर के गणमान्य लोग व ग्राहक गण उपस्थित थे।