जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक हुई आयोजित।
KTG समाचार (ब्यूरो चीफ)- नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 21 जुलाई/ जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में माह जुलाई, 2023 की जिला उद्योग बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में निवेशमित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों के निस्तारण हेतु विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों को अध्यक्ष महोदया द्वारा ससमय निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि वित्त पोषित योजनाओं में पी०एम०ई०जी०पी० एम०वाई०एस०वाई एवं ओ०डी०ओ०पी० में जनपद को आवंटित लक्ष्य के अनुरूप बैंको में पत्रावलियों प्रेषित की जा रही है।
बैठक में जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देश दिया गया कि उक्त योजनाओं के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुसार स्वीकृत/वितरण कराया जाये एवं विगत वर्ष के स्वीकृत आवेदन पत्रों को शीघ्र वितरण कराया जाय। जनपद में हस्ताक्षरित एम०ओ०यू० में ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिये तैयार 104 निवेशकों की समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को अध्यक्ष महोदया द्वारा दिये गये।
उपायुक्त उद्योग द्वारा उद्योग स्थापनार्थ औद्योगिक भूमि की आवश्यकता को सुनिश्चित करने के लिये निजी औद्योगिक पार्क के विकास की योजना (च्स्म्क्ळम्) विस्तार से बताते हुये लोगों से आवेदन करने हेतु अनुरोध किया गया। मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास हेतु नया शासनादेश जारी किया गया है जिसमें भूमि चिन्हित कराकर औद्योगिक प्राधिकरण को दिये जाने का प्रावधान है। जनपद को शीघ्र ही वृहद औद्योगिक क्षेत्र मिलने की सम्भावना है। भारत सरकार के उद्यम रजिस्टेशन पोर्टल पर उ०प्र० शासन द्वारा प्रदेश में 1 जून 2023 से 31 जुलाई 2023 तक उद्यम रजिस्टेशन पोर्टल पर पंजीयन हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत जनपद में स्थापित एमएसएमई इकाईयों को पोर्टल पर पंजीकरण कराने एवं उद्यम रजिस्टेशन के लाभ के बारे में बताया गया। कारखाना अधिनियम के अन्तर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठानों एवं कारखाना मालिकों से पंजीकरण के बारे में चर्चा की एवं सहायक श्रमायुक्त सुलतानपुर को कारखाना अधिनियम अन्तर्गत पंजीकरण के लिये अपने कार्यालय के किसी कर्मचारी को प्रशिक्षित कर दिया जाय। 21 से 25 सितम्बर 2023 तक ग्रेटर नोयडा में आयोजित होने वाले प्रथम यू०पी० इण्टर नेशनल ट्रेड शो में जनपद के निर्यातक, ओ०डी०ओ०पी० उद्यमी एवं एम०एस०एम०ई० इकाई से स्टाल लगाने के लिये उपायुक्त उद्योग से सम्पर्क करने को कहा गया।
इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, अग्रणी जिला प्रबन्धक, सहायक श्रमायुक्त, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर आदि सहित जनपद के उद्यमी एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारी तथा बैंको के जिला समन्वयक उपस्थित रहें।