वाणिज्य कर स्थापना दिवस के अवसर पर उपायुक्त राज्य कर द्वारा व्यवसायियों व उद्यमियों को किया गया सम्मानित।
KTG समाचार नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा सुल्तानपुर ,उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 25 फरवरी/कमिश्नर राज्य कर उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वाणिज्य कर स्थापना दिवस के अवसर पर 25 फरवरी, 2023 को सम्मान समारोह का आयोजन राज्य कर उपायुक्त/कार्यालयाध्यक्ष मो0 नाजिम सुलतानपुर द्वारा किया गया। स्थापना दिवस पर जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह जनवरी, 2023 तक सर्वााधिक कर देने वाले करदाता फर्म सर्वश्री गीतांशी पैकेजिंग प्रा0लि0, पता शास्त्रीनगर दरियापुर सुलतानपुर के फर्म स्वामी रमेश जायसवाल एवं ईट-भट्ठा व्यवसायियों में सर्वश्री शक्ति ब्रिक फील्ड पता-फरसड़ा पीपर गाॅव बल्दीराय के फर्म प्रतिनिधि नीरज सिंह को जिला पंचायत कैम्पस के अन्दर स्थित राज्य कर कार्यालय सुलतानपुर में सम्मान पूर्वक उपायुक्त कार्यालयाध्यक्ष राज्य कर मो0 नाजिम द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फर्म स्वामी रमेश जायसवाल द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में माह जनवरी तक जनपद में नियमित रूप से रिटर्न दाखिल करते हुए सर्वाधिक कर जमा किया गया, जिसके लिये उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। उपायुक्त राज्य कर मो0 नाजिम द्वारा ईट-भट्ठा व्यवसायियों को अधिक से अधिक कर देने के लिये प्रोत्साहित किया गया, जिससे कि राज्य कर व राष्ट्र निर्माण में उनक अधिक से अधिक योगदान दिया जाना सम्भव हो सके। समारोह में संजय प्रशासनिक अधिकारी सुलतानपुर को उनके नेतृत्व में राज्य कर सुलतानपुर के खण्ड-2 में सर्वोत्तम साफ-सफाई हेतु प्रशंसा पत्र देकर प्रदान किया गया। व्यापार मण्डल की ओर से रवीन्द्र त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा जनपद में सर्वाधिक टैक्स अदा करने पर व्यापारियों को सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। टैक्स बार एसोशिएसन की ओर से अधिवक्ता अरूण श्रीवास्तव एवं कुलदीप श्रीवास्तव द्वारा व्यापारियों को सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा गया कि उक्त सम्मान से व्यापारियों में कर अदा करने के लिये उत्साहवर्धन होगा।
इस अवसर पर उपायुक्त शैलेन्द्र त्रिपाठी, सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार, राज्य कर अधिकारी रामशंकर, जीतलाल यादव, रवीन्द्र त्रिपाठी प्रदेश महामंत्री भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, अधिवक्ता कुलदीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष टैक्स बार सुलतानपुर अरूण श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य यू0पी0 टैक्स बार एशोसिएशन राजकरन यादव, विनोद तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता, सी.ए. संतोष सिंह, व्यापारीगण एवं राज्य कर कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।