जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत टीकर, धनजई में निर्माणाधीन टंकी व बोरिंग कार्य का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।
KTG समाचार नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुलतानपुर उत्तर प्रदेश।
सुलतानपुर- 07 जून/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स द्वारा मंगलवार को संयुक्त रूप से जल जीवन मिशन अन्तर्गत विकास खण्ड धनपतगंज के ग्राम पंचायत टीकर, धनजई में निर्माणाधीन पानी की टंकी व बोरिंग कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि धनजई में बोरिंग का कार्य प्रगति पर है, जबकि टीकर में बोरिंग का कार्य पूर्ण कर टंकी का फाउण्डेशन निर्माण किया जा चुका है। डीएम द्वारा बिछाई गयी पाइप लाइन का निरीक्षण कर गुणवत्ता परखी गयी तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित कराते हुए जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।
तत्पश्चात डीएम व सीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत टीकर में मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया गया। डीएम ने ग्राम पंचायत धनजई में मनरेगा से निर्माणाधीन हाट बाजार एवं पुलिया का भी निरीक्षण तथा माप करायी गई। डीएम व सीडीओ द्वारा मनरेगा से किये गये कार्यों को सराहा गया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।