एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया

पुलिस ने बदमाशों से एक देशी कट्टा और दस मोबाइल किए बरामद

एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया
बहरोड़ अलवर राजस्थान

एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों का खुलासा किया

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

बहरोड नीमराना थाना औद्योगिक क्षेत्र में लगातार बढ़ती हुई मारपीट व लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट गैंग का खुलासा करते हुए सात लुटेरो को गिरफ्तार किया है । नीमराणा एडिश्नल एसपी गुरुशरण राव ने बताया कि जापानी जॉन व इंडियन जॉन में पिछले तीन माह में बदमाशो के द्वारा करीब एक दर्जन से अधिक वारदातों को तमंचे के बल पर कम्पनी कर्मचारियों के साथ मारपीट व लूट के घटनाओ को अंजाम दे रहे थे । क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को देखते हुए पुलिस ने घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए मामले में लूट व मारपीट को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करने के लिए नीमराणा व शाहजहांपुर थाने की एक टीम बनाकर दबिश दी गई जिसमें सात बदमाशो को सोमवार को गिरफ्तार किया है । एडिश्नल एसपी ने बताया कि मोबाईल लूट गैंग के सदस्य नीमराणा में लूट व मारपीट की घटना को अंजाम देकर लुटे हुए मोबाईल फोन बहरोड में मोबाईल फोन की दुकान व यूपी में बेचते थे । पुलिस ने गिरफ्तार किये गए मोबाईल लूट के आरोपियों से एक देशी कट्टा व दस लूट के मोबाईल फोन बरामद किए है । वहीं अब पुलिस लूट के मोबाईल फोन को लेकर जांच शुरू करेगी कि गैंग ने किन किन लोगों से लूट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लूट व मारपीट के आरोपी नीमराणा व शाहजहांपुर में करीब एक दर्जन लूट व मारपीट की घटना कर चुके है । यह आरोपी किये गए गिरफ्तार पुलिस ने मोबाईल लूट व मारपीट तथा बेचने वाले सात आरोपी गिरफ्तार किए है । पुलिस ने बरसाना मथुरा यूपी निवासी तेजसिंह गुर्जर पुत्र चरणसिंह रज्जाक पुत्र मन्नान निवाशी बोंद बहरोड निवासी श्याम वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा वीरेंद्र सिंह उर्फ कालू पुत्र रामोतार सिंह जयवीर सिंह पुत्र अमानसिंह निवाशी कांकरा बोंद त्रिलोक पुत्र राजेश तथा ढिस निवासी मोहित उर्फ मोनू पुत्र बाबूलाल को गिरफ्तार किया है ।