मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे सीपी शर्मा लखीमपुर खीरी में हुए किसानों पर हमले में गंभीर रूप से घायल हुए तेजेंद्र सिंह विर्क का हालचाल जाना

दिल्ली… लखीमपुर खीरी में किसानों के उपर भाजपा नेता के बेटे के द्वारा किसानों पर गाड़ी चढ़ा देने के कारण दर्जनों किसानों की मौत हुई। और गंभीर रूप से घायल हुए किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क सहित सैकड़ों किसान घायल हुए हैं जिसमें किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क की हालत गंभीर है गंभीर हालत होने के कारण उन्हें मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया था ।

आज असंगठित कामगार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सीपी शर्मा लखीमपुर खीरी में घायल हुए किसान नेता तेजेंद्र सिंह विर्क से मिलने मेदांता हॉस्पिटल दिल्ली पहुंचे और उनका हालचाल जाना

इस दौरान शर्मा ने कहा किसानों पर जो अत्याचार हुआ है यह बहुत ही निंदनीय हैं हम इसकी घोर निंदा करते हैं और केंद्र सरकार योगी सरकार से तत्काल अपील करते हैं अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें और किसानों के साथ न्याय करें । असंगठित कामगार कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मैं यह कहूंगा कि आपके राज्य के गृह मंत्री के बेटे के द्वारा हुआ वह प्रदेश और देश के लिए बड़ी शर्म की बात है जो किसान अन्न पैदा करने वाले दिन रात मेहनत करके पूरे भारत वर्ष की जनता का पेट देश का किसान भरता है। बीजेपी की सरकार होने पर भाजपा के मंत्री के बेटे उन्हीं किसानों पर गाड़ियां चढ़ाते हैं और गोलियां चलाते हैं यह कृषि प्रधान देश में यह हालत है मोदी सरकार में किसानों की लेकिन हम आपको चेतावनी देना चाहते हैं कि आप समझ जाओ किसान के ऊपर अत्याचार मत करो आप किसानों से माफी मांगो जो हुआ और तत्काल मंत्री को पद मुक्त और उसके बेटे की गिरफ्तारी करो।

हमारे कांग्रेस पदाधिकारियो के द्वारा सैकड़ों गाड़ियों के जत्थे के साथ लखीमपुर को कुच कर रहे लोगों ने बॉर्डर पर गिरफ्तारियां दी। गिरफ्तार करके उन्हें बाद में छोड़ दिया जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह बहुत ही गलत व्यवहार है क्योंकि शहीद किसानों के परिवार वालों से मिलने जा रहे लोगों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा है। 

ऐसा करने से भाजपा सरकार को आने वाले समय में इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।