गुरु कपास रेस्टोरेंट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ लाने वाले शिव भक्तों को दी भोजन प्रसादी
प्राचीन शिव मंदिर पर गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया
गुरु कपास रेस्टोरेंट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कावड़ लाने वाले शिव भक्तों को दी भोजन प्रसादी
KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी
रैणी मुंडावर रोड पर गुरुकृपा रेस्टोरेंट पर तथा पिनान कस्बे के जोगी मोहल्ला स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्तों का भव्य स्वागत किया । गुरु कृपा रेस्टोरेंट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भोजन प्रसादी व ठहरने और विश्राम की व्यवस्था व्यवस्था की गई। शिव भक्तों ने बताया कि कोरोना काल की वजह से हरिद्वार के लिए जाना बंद किया हुआ है। इसलिए नारायणी धाम से शिव भक्त योगेश टिंकू लालू सैनी रवि हरिओम शुभम शर्मा द्वारा पैदल लाए गए गंगाजल भगवान शिव का विधि विधान से पूजा अर्चना कर तथा मंत्रोच्चारण से जलाभिषेक किया। इस अवसर पर धंसी राम सैनी ताराचंद गोय छोटेलाल परेवा छोटे लाल सैन नागराज शर्मा सहित अनेको शिव भक्तों ने तिलक लगाकर फूलमालाओं से कावड़ लाने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत किया।