हिंदुओं के त्योहारों के पूर्व लगाई गई धारा 144 हटाई जाए, विहिप बजरंग, दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

हिंदुओं के त्योहारों के पूर्व लगाई गई धारा 144 हटाई जाए ,विहिप ,बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

हिंदुओं के त्योहारों के पूर्व लगाई गई धारा 144 हटाई जाए, विहिप बजरंग, दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

हिंदुओं के त्योहारों के पूर्व लगाई गई धारा 144 हटाई जाए, विहिप, बजरंग दल ने कलेक्टर को दिया ज्ञापन

      kTG समाचार लखन दास बैरागी देवास मध्य प्रदेश

देवास। आगामी समय में हिन्दुओं के त्यौहार प्रारंभ होने वाले है, लेकिन प्रशासन द्वारा जिले में धारा 144 लगा दी गई है। धारा 144 को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला कलेक्टर से मिला और इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ठाकुर ने बताया कि कुछ ही दिनों में हिन्दुओं के परंपरागत त्योहार गणेश उत्सव एवं नवरात्रि पर्व आने वाला है। ऐसे में धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधात्मक आदेशों के कारण हिन्दू समाज किस प्रकार अपने इन त्योहारों को मना पाएगा। धारा लगने के चलते इन त्योहारों को मना पना असंभव है। हर वर्ष अकसर देखने में आया है कि जैसे ही हिन्दू समाज के त्यौहार प्रारंभ होने वाले होते है। उसके पूर्व प्रशासन द्वारा धारा लगा दी जाती है। लगता है प्रशासन धीरे-धीरे हिन्दू समाज के त्यौहार को मनाने की परंपरा खत्म करना चाहता है। विश्व हिन्दू परिषद ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सम्पूर्ण हिन्दू समाज की ओर मांग की है कि जिले से धारा 144 हटाई जाए, ताकि हिन्दू समाज परम्परागत त्योहारों को पूरे उत्साह व उमंग के साथ मना सके। कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों से बात कर धारा में आवश्यक संशोधन करने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मनोहर पमनानी, बजरंग दल जिला संयोजक नारायण शर्मा, रितेश शर्मा, बजरंग दल नगर संयोजक भरत यादव, गोपाल यादव, लोकेश आहूजा आदि पदाधिकारी-कार्यकर्ता उपस्थित थे।