Jharkhand Sarkar bermo SDO ne tenu Ghat sthit anumandal main chetra ke logo ki vibhinn samasyaon ko suna

बेरमो एसडीओ ने तेनुघाट स्थित अनुमंडल में क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना

बेरमो एसडीओ ने तेनुघाट स्थित अनुमंडल में क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना

Ktg समाचार: कृष्ण कुमार वर्मा,गोमिया झारखंड

बेरमो एसडीओ अनंत कुमार ने तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में क्षेत्र के लोगों की विभिन्न समस्याओं को सुना। लोग अपने जटिल समस्याओं को एसडीओ अनंत कुमार के समक्ष रखे। इस क्रम में एसडीओ अनंत कुमार ने जन समस्याओं के मामलों का तुरंत निष्पादन किया। जमीन के मामले, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड सहित अन्य मामलों का निपटारा किया गया। वहीं एसडीओ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के कोई भी व्यक्ति अपनी जटिल समस्याओं को लेकर तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में आ सकते हैं।