योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वित हेतु जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें प्रभावी मॉनिटरिंग: कलक्टर ओला

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वित हेतु जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें प्रभावी मॉनिटरिंग: कलक्टर ओला

योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वित हेतु जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं करें प्रभावी मॉनिटरिंग: कलक्टर ओला

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राजस्थान डूंगरपुर,जिला स्तरीय अधिकारी जिले में अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति हेतु स्वयं फील्ड में जाकर प्रभावी निरीक्षण करें। यह निर्देश जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने गुरुवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी ग्रामीण मिशन के तहत भादर कलस्टर में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए। बैठक का आयोजन जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया की उपस्थिति में हुआ। बैठक के प्रारंभ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंजली राजोरिया ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना अंतर्गत क्लस्टर भादर के चिन्हित होने तथा इसके तहत यहां संपादित की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं योजनाओं के अंतर्गत अब तक हुए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने विभिन्न विभागों के कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक के दौरान उन्होंने विभाग अनुसार स्वीकृत कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इसके बाद उन्होंने भादर एवं धुवेड में प्रगतिरत व पूर्ण हुए कार्यों को देखा। उन्होंने कार्यों की प्रगति एवं योजना वित्त क्रियान्वयन को देखकर सराहना की। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता किशन नोगिया, विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी, सहायक अभियंता ललित पंड्या, अतिरिक्त जिला समग्र शिक्षा अभियान गोवर्धन यादव, सहायक अभियंता समसा हरिकेश चौधरी, जेएन रमेश पाटीदार, आईईसी महेश जोशी, जेटीए हर्षवर्धन, नितिन,व्यास, विरल जैन ,सरपंच तारा देवी कटारा, मुकेश खांट, सूरज देवी डोडियार, ग्राम विकास अधिकारी जयप्रकाश, भंवर बंजारा, विनोद कटारा सहित सभी विभागों की अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। विद्यालय में किया वृक्षारोपणः- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला, सीईओ अंजली राजोरिया व संस्था प्रधान रामावतार कैलाश गडि़या भादर उच्च माध्यमिक विद्यालय व स्टाफ ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने पौधों की सार सम्भाल के भी निर्देश देते हुए परिसर में अधिक मात्रा में पौधरोपण करते हुए बागवानी विस्तार करने को कहा।