डूंगरपुर पंचायत समिति के टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेंडर डालने को लेकर हुई गहमागहमी,
डूंगरपुर पंचायत समिति के टेंडर प्रक्रिया के दौरान टेंडर डालने को लेकर हुई गहमागहमी,
इसी बीच टेंडर बॉक्स से टेंडर के लिफाफे लेकर रफुचकर हुआ व्यक्ति
KTG समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज डूंगरपुर। डूंगरपुर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले 36 ग्राम पंचायतों के मनरेगा कार्य को लेकर गुरुवार को जिला पंचायत समिति में हार्ड कॉपी टेंडर जमा करने के दौरान ठेकेदार व सरपंचो की बीच गहमागहमी हुई। दरअसल जिला पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले पंचायतो में मनरेगा कार्य को लेकर ऑन लाइन आवेदन मांगे गए। जिसके तहत गुरुवार को डूंगरपुर पंचायत समिति के अंतर्गत आने वाले पंचायत के टेंडरों की हार्ड कॉपी जमा करने के लिए ठेकेदार व सरपंचों का जमघट लगने लगा। इस दौरान छेला खेरवाड़ा सरपंच संगीता पति व ठेकेदार के बीच पंचायत में बकाया चल रहे कामो को लेकर तू तू मै मै हुई। छेला खेरवाड़ा सरपंच पति ने ठेकेदार पर आरोप लगते हुए कहा कि तुम्हारे पिछले कार्य ही बकाया चल रहे हैं। ऐसे में तुम दोबारा टेंडर डालने के लिए कैसे आ गए। इस बात को लेकर ठेकेदार व सरपंच पति पंचायत समिति में भीड़ गए। मोके पर मौजूद अन्य सरपंचो ने बीच बचाव कर मामले को शांत कराया। इधर पंचायत समिति के एक कक्ष में टेंडरों की हार्ड कॉपी जमा करने के दौरान टेंडर कक्ष में ठेकेदार व सरपंचो की अच्छी खासी भीड़ रही। इस दौरन भी एक ठेकेदार द्वारा टेंडर की हार्ड कॉपी जमा करने पहुचने पर सरपंचो द्वारा ठेकेदार का टेंडर नहीं डालने को लेकर आपस में तू तू मैं मै हुई। इस बीच ठेकेदार द्वारा जैसे ही अपना टेंडर जमा कराकर निकलने लगा इस बीच टेंडर बॉक्स से एक व्यक्ति द्वारा हाथ डालकर ठेकेदार द्वारा डाले गए टेंडर को निकलकर रफुचकर हो गया। जिसकी भनक टेंडर जमा कर रहे अधिकारी को भी नहीं लगी।