आर ए एस परीक्षा 2018 में पास कराने के नाम पर ली थी रिश्वत

मदर टेरेसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी में से 19.95 लाख रूपये किये जब्त

आर ए एस परीक्षा 2018 में पास कराने के नाम पर ली थी रिश्वत
बाड़मेर राजस्थान
आर ए एस परीक्षा 2018 में पास कराने के नाम पर ली थी रिश्वत

आर ए एस परीक्षा 2018 में पास कराने के नाम पर ली थी रिश्वत

KTG समाचार नीरज माहेश्वरी जिला प्रभारी

दिनांक 28.07.2021 को वक्त 6 पी.एम. पर जरिये मोबाईल गोपनीय सूत्र सूचना मिली कि वाहन संख्या आर जे 04 यूए 3251 बोलेरो गाड़ी से आरए.एस भर्ती परीक्षा 2018 में उतीर्ण हरीश पुत्र बाड़मेर को साक्षात्कार में ज्यादा अंक दिलाने हेतु दी गई भारी रिश्वत राशि माता का थान जोधपुर से लेकर बाड़मेर की तरफ जा रहे है जिस पर दिनांक 28.07.2021 को उक्त संदिग्ध बोलेरो गाड़ी का पीछे करते हुए भोपालसिंह लखावत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर शहर मय ब्यूरो जाब्ता स्वतन्त्र गवाहान के रात्रि वक्त करीब 10 पी.एम. पर पुलिस थाना कल्याणपुर जिला बाड़मेर के नाकाबन्दी पाईट पर आकस्मिक चैकिंग की गई तो वाहन संख्या आर जे . 04 यूए 3251 बोलेरो गाड़ी में ठाकराराम पुत्र मूलाराम जाति जाट सारण उम्र 45 वर्ष निवासी रामनगर रिको एरिया बाड़मेर संचालक मदर टरेसा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रिको बाड़मेर जोगाराम पुत्र हनुमानराम जाति जाट सारण उम्र 40 वर्ष निवासी भूरटिया पंचायत समिति बाड़मेर जिला बाड़मेर हाल प्रिन्सीपल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनावड़ा पंचायत समिति बायतु जिला बाड़मेर मिले जिस पर बोलेरो गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी में नगद 19 . 95 लाख रूपये मिले । इस पर उक्त दोनो से बारी बारी पूछताछ की गई तो उक्त राशि आरए.एस भर्ती परीक्षा 2018 में उतीर्ण हरीश पुत्र हनुमानराम निवासी बाड़मेर को साक्षात्कार में 70 से ज्यादा अंक दिलाने माता का थान जोधपुर निवासी किशनाराम को आरपीएससी में उसके जानकार को रिश्वत राशि देने के लिए देना बताया तथा हरीश को साक्षात्कार में 54 अंक मिलने पर पूर्व में किशनाराम को पुर्व मे दी गई रिश्वत राशि 20 लाख रूपये लेकर आना बताया जिसकी संदिग्ध के मोबाईल नम्बर की व्हाटसऐप चैटिंग से पुष्टि होने पर संदिग्ध 19,95 लाख रूपये को जब्त किया गया रिश्वत राशि देने वाले उक्त दोनो को दरतीयाब कर बासनी तम्बोलिया जोधपुर से किशनाराम उगमाराम को दस्तीयाब कर भ्रनिब्यूरो जोधपुर शहर  पुछताछ जारी है ।