कुपोषण छोड़ पोषण की ओर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कुपोषण छोड़ पोषण की ओर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर,राज

डूंगरपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, डूंगरपुर की ओर से डूंगरपुर ब्लॉक के पाल गामड़ी ग्राम पंचायत के सामुदायिक भवन पर दो दिवसीय कार्यक्रम "कुपोषण छोड़ पोषण की ओर थामे, क्षेत्रीय भोजन की डोर" पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता के माध्यम से सरपंच मंशी लाल डामोर, महिला सुपरवाईजर गीता भगोरा के आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर महिला सुपरवाईजर गीता भगोरा ने स्वस्थ रहने के लिए अपने प्रतिदिन के भोजन में आवश्यक पोषक तत्व के बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता के माध्यम से बच्चों, किशोरी बालिकाओं, गर्भवती धात्री महिलाओं में एनीमिया की कमी को कम करने की सलाह दी। उन्होंने आयरन की पूर्ति के लिए हरी ताजी पत्तेदार सब्जियां, प्रोटीन के लिए विभिन्न प्रकार की दालें एवं कैल्शियम की पूर्ति के लिए दूध, दही इत्यादि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करने की सलाह दी गई। नवजात शिशुओं के लिए मां के दूध के महत्व एवं गर्भवती महिलाओं के उचित खानपान, मोटे अनाज के उपयोग एवं कुपोषण से बचाव हेतु संतुलित आहार के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। ग्राम विकास अधिकारी विनोद कटारा ने मातृशक्ति से कुपोषण एवं विभिन्न रोगों से बचाव के लिए सही पोषण लेने की आवश्यकता बताया। उन्होंने अपने घरों में किचन गार्डन के माध्यम से हरी पत्तेदार सब्जियां लगाकर कुपोषण से बचाव हेतु उपयोग करने की सलाह दी। सरपंच मंशी लाल डामोर ने मातृशक्ति से संतुलित पोषण लेने की अपील करते हुए भोजन के बाद भोजन को अच्छा पचाने एवं आयरन की कमी को दूर करने के लिए देशी गुड़ के सेवन करने की सलाह दी, निरोगी रहने के लिए तली भुनी व फास्ट फूड को त्यागकर अपने डाइट प्लान में फाइबर का अधिक से अधिक सेवन करने की सलाह दी। क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार ने शत प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण एवं कोविड-19 उचित व्यवहार बनाए रखने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में 2 दिवसों के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।