निष्ठा और शुद्ध भाव से शहरी विकास में करे सहयोग - सभापति
निष्ठा और शुद्ध भाव से शहरी विकास में करे सहयोग - सभापति
नगरपरिषद ठेकदार संघ की नगरपरिषद में हुई बैठक
Ktg समाचार रिपोर्टर नरेश कुमार भोई डूंगरपुर राजस्थान
डूंगरपुर। नगरपरिषद ठेकदार संघ ने परिषद् के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया। संघ की और से शनिवार को नगरपरिषद के सभापति अमृत कलासुआ के मुख्य आतिथ्य में ठेकेदार संघ की एक औपचारिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्य्रकम की अध्यक्षता संघ के सुनील चौबीसा ने की वही विशिष्ठ अतिथि आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित,उपसभापति सुदर्शन जैन रहे। बैठक में संघ के अध्यक्ष सुनील चौबीसा ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि ख़ुशी की बात है कि वैश्विक महामारी कोरोना का समय होते हुए भी परिषद द्वारा शहरी विकास के कार्य कराये जा रहे है और ठेकदारों को नियमित रूप से कार्य मिल रहे है जिसके लिए ठेकदार संघ परिषद के सभापति और आयुक्त का आभार प्रकट करता है चौबीसा ने ठेकदार संघ हेतु परिषद में कार्यालय की मांग की वही शहरी विकास में हमेशा परिषद को सहयोग देने का आश्वाशन दिया। कार्य्रकम में सभापति ने सम्बोदित करते हुए कहा कि परिषद का वर्तमान बोर्ड शहरी विकास को लेकर कटिबद्ध है निश्चित ही शहर में विकास को लेकर कार्य किये जायेगे और आने वाले समय में शहर को कई विकास की सौगात दी जायेगी,शहरी विकास के कार्य शुरू होते ही ठेकेदारों को भी काम मिलेगा और मुझे परिषद के ठेकदार संघ पर पूरा भरोसा है कि वह हर कार्य गुणवत्ता युक्त और शुद्ध भाव से करेंगे। सभापति ने कहा कि शहर की सीमा बढ़ रही है उसके साथ शहर में विकास कार्यो में भी बढ़ोतरी होंगी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन लोकल के लिए वोकल को परिषद में शुरू किया जाएगा जिससे स्थानीय ठेकदारों को कार्य करने का मौका मिलेगा। बैठक में आयुक्त नरपत सिंह राजपुरोहित ने कहा कि परिषद का ठेकदार परिषद का एक मजबूत स्तम्भ है और उनके बिना शहरी विकास असम्भव है,ठेकेदार संघ अपने कार्यो को गुणवत्ता युक्त करे और परिषद की तकनिकी टीम का मार्गदर्शन लेते हुए शहरी विकास को आगे बढ़ाये। इस अवसर पर उपसभापति सुदर्शन जैन ने भी कहा परिषद का वर्तमान बोर्ड सभापति के निर्देशन में विकास को लेकर योजनाओ बना रहा है जल्द ही शहरवासियों को विकास की सौगात दी जायेगी,ठेकेदार संघ परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहा है उसके लिए संघ का आभार। इस अवसर पर परिषद के कनिष्ठ अभियंता प्रकाश महावर,राजेंद्र पाल सिंह और नरेंद्र सिंह सहित संघ के सचिव मुकेश नागदा, मणिलाल डामोर,योगेंद्र सिंह,अनूप चौबीसा,हिम्मत सिंह,जयंती जैन,नीलेश पटेल,जितेश रोत,अवदेश जोशी,राजेश श्रीमाल, विनीत श्रीमाल,मो आरिफ,मनोज उपाध्याय,डीपी गोयल,शंकर मीणा,चंद्रवीर सिंह,देवा मीणा,अल्पेश जैन,तेजपाल कटारा,राकेश पटेल,हर्षवर्धन,सुरेश रोत,बसंत सुथार,जीवा आहारी,मॉ आसिफ,गटूलाल कलासुआ,जयंती खराड़ी,भोगीलाल पटेल,ससज्जन सिंह और विपुल आनंद सहित अन्य ठेकदार मौजूद रहे।